Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में घड़ी शोरूम में चोरी, 3 करोड़ रुपये की कीमती घड़ियां उड़ा ले गए चोर; देखें VIDEO

गाजियाबाद में घड़ी शोरूम में चोरी, 3 करोड़ रुपये की कीमती घड़ियां उड़ा ले गए चोर; देखें VIDEO

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक शोरूम से चोरों ने 3 करोड़ रुपये की घड़ियां चुरा लीं हैं। इस मामले में पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: August 13, 2024 21:14 IST
कीमती घड़ियां चुराते चोर- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB कीमती घड़ियां चुराते चोर

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक घड़ियों के शोरूम से चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 3 करोड़ रुपये की घड़ी चोरी कर ली है। इस पूरी घटना का एक वीडियो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले इंदिरापुरम एसएचओ और कनवानी चौकी के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

करोड़ों रुपये की घड़ियां चोरी

घड़ी के शोरूम में करोड़ों रुपये के चोरी की घटना शनिवार रात और रविवार की सुबह के दरमियान हुई है। घटना को लेकर दावा किया गया कि कई चोरों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 2 ही चोर दिख रहे हैं। चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर वहां रखी करोड़ों रुपये की घड़ियों को चुरा लिया है।

दो पुलिस चौकियों के बीच है शोरूम

एक पुलिस अधिकारी ने मामले में बताया कि नकाबपोश लोगों ने यहां सीआईएसएफ रोड पर दो पुलिस चौकियों के बीच स्थित एक शोरूम से करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की ब्रांडेड घड़ियां चुरा लीं, जिसके बाद सोमवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार रात की घटना के मद्देनजर एसएचओ इंदिरापुरम जितेंद्र दीक्षित और कनावनी के पुलिस चौकी प्रभारी लाल चंद कनौजिया को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

3 करोड़ रुपये की घड़ियों की लूट

उन्होंने बताया कि करीब 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने नोएडा के श्याम सुंदर गुप्ता के घड़ी शोरूम में घुसकर करीब 3 करोड़ रुपये की घड़ियां लूट लीं। यह शोरूम शिप्रा और कनावनी पुलिस चौकियों के बीच स्थित है। ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि आधे घंटे के भीतर उन्होंने घड़ियों का पूरा स्टॉक पांच बैगों में भर लिया और भाग गए।

सुलझाने के लिए 10 टीम गठित

उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दुकान और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव का बड़ा दांव, शिवपाल और अवधेश समेत इन नेताओं को बनाया प्रभारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement