Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ रहा था रिटायर्ड कर्नल, मिल गई लुटेरी, लूट के बाद अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया

मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ रहा था रिटायर्ड कर्नल, मिल गई लुटेरी, लूट के बाद अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया

रिटायर्ड कर्नल ने गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पूरी घटना बताई है। लूट की घटना जनवरी में हुई थी, लेकिन अब तक पूर्व सैन्य अधिकारी को आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिली।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 06, 2025 07:14 am IST, Updated : Apr 06, 2025 07:14 am IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल ने धोखाधड़ी और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सेना के पूर्व कर्नल ने आरोप लगाया गया है कि उन्हें बंधक बना लिया गया, मारपीट की गई, लूटपाट की गई और बंदूक की नोक पर उन्हें अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया गया। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी महिला उन्हें एक मैट्रिमोनियल साइट पर मिली और उनके साथ शादी करने के लिए भी तैयार थी। हालांकि, मथुरा बुलाने के बाद महिला ने उनके साथ धोखा किया।

पूर्व सैनिक ने गुरुवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि मथुरा की महिला लूट की योजना में शामिल थी और वह अन्य साथियों के साथ मिलकर काम कर रही थी।

जनवरी में शुरू हुई बातचीत

बरसाना स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राज कमल सिंह के अनुसार, गुरुग्राम निवासी कर्नल रजनीश सोनी (सेवानिवृत्त) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जनवरी में एक वैवाहिक वेबसाइट पर बरसाना की एक महिला ने उनसे संपर्क किया था। महिला कथित तौर पर उनसे शादी करने के लिए सहमत हो गई और वे बातचीत करने लगे। महिला ने कर्नल को 25 जनवरी को बरसाना आने को कहा और राधारानी मंदिर में दर्शन करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह वहां पहुंचा तो उसने एक गेस्ट हाउस में उसके ठहरने की व्यवस्था की और उसे मंदिर के दर्शन सहित इलाके की सैर कराई।

मारपीट कर पैसे ट्रांसफर कराए

गेस्ट हाउस लौटने के बाद, महिला और उसके साथियों ने कर्नल से कथित तौर पर कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए। इसके बाद वे उसे वहां खड़ी कार में ले गए। एसएचओ ने बताया, "कर्नल ने आरोप लगाया है कि शहर की सीमा से बाहर निकलते ही कार सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उनका फोन जब्त कर लिया, उनके साथ मारपीट की और पैसे ट्रांसफर करने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क करने के लिए मजबूर किया।"

ब्लैकमेल करने के लिए जबरन अश्लील वीडियो बनाए

अधिकारी ने कहा, "इसके बाद उसे गेस्ट हाउस में वापस ले जाया गया, जहां उसे कथित तौर पर बंदूक की नोक पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें लेने के लिए मजबूर किया गया। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने घटना की सूचना दी तो वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।" कर्नल ने आरोप लगाया है कि गेस्ट हाउस से उनका पर्स, बैग, सोने की चेन, डेबिट कार्ड और 12,000 रुपये नकद चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद कर्नल ने अंततः दो दिन पहले बरसाना पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएचओ ने कहा, "बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement