
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोनभद्र के हाथीनाला थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार और ट्रक ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला व एक बच्चा शामिल है। सोनभद्र के एसपी ने हादसे में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
शाम 7.30 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा 7:30 बजे के करीब हुआ था। रेणुकूट जा रहा ट्रक ट्रेलर रानीताली पहुंचते ही अनियंत्रित होकर अपने से दूसरे साइड में जा पहुंचा। रेणुकूट से आ रही फोर व्हीलर क्रेटा कार की ट्रक टेलर से टक्कर हो गईं। हादसे में टेलर के ड्राइवर की मौत है। मौके पर मौजूद पहले से खड़ी वाहन का ड्राइवर चाय पीकर रोड क्रॉस कर रहा था वो भी हादसे का शिकार हो गया। कार में सवार चार की मौत हो गईं और तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
तीन घायलों को वाराणसी रेफर किया
हादसे में घायल हुए लोगोंको सीएचसी चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी गंभीर स्थित को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि हादसे के बाद हुई अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित मकान में चबूतरा ऊंचा होने की वजह से कार घर में घुस नहीं पाई। लेकिन घर के आगे का बरांडा क्षतिग्रस्त हो गया और कार पलट गईं।
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हताहत लोगों के परिजनों से बात कर जा रही है। घटना में घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। परिवार वालों से संपर्क किया गया है उन्होंने बताया कि वो आ रहे हैं।
(रिपोर्ट-संतोष कुमार, चंदौली)