Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, 6 की मौत और 5 घायल-VIDEO

UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, 6 की मौत और 5 घायल-VIDEO

ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद शवों और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 06, 2024 7:35 IST, Updated : Dec 06, 2024 9:12 IST
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। उत्तराखंड के खटीमा से पीलीभीत शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए दुल्हन पक्ष के 11 लोग वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। रिसेप्शन से वापस लौटते समय पीलीभीत टनकपुर हाईवे के न्यूरिया कस्बे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर खाई में गिर गई। 

हादसे में 6 की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

खाई में गिरी कार

दरअसल, उत्तराखंड के खटीमा जिले की रहने वाली एक युवती की शादी पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुई थी। गुरुवार को उसकी रिसेप्शन पार्टी थी। शादी में शामिल होने के लिए खटीमा से दुल्हन पक्ष के 11 लोग एक कार में सवार होकर आए थे। देर रात पार्टी में शामिल होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास जाकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कर लुढ़कती हुई एक खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। 

घायलों और मृतकों को कार से निकाला गया बाहर

कर में सवार लोग उसमें फंसे रह गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। तब तक पांच लोग अपना दम तोड़ चुके थे जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस देर रात हुए सड़क हादसे की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीलीभीत से कुलदीप कल्प की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement