Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस के एनकांउटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा इनामी बदमाश, बोला-'साहब माफ कर दीजिए गलती हो गई'

यूपी पुलिस के एनकांउटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा इनामी बदमाश, बोला-'साहब माफ कर दीजिए गलती हो गई'

गाजीपुर में पुलिस ने एक बदमाश का हाफ एनकाउंटर किया है। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 20, 2024 7:01 IST, Updated : Dec 20, 2024 7:09 IST
  एनकांउटर में घायल बदमाश
Image Source : INDIA TV एनकांउटर में घायल बदमाश

गाजीपुरः गाजीपुर पुलिस ने एनकाउंटर में इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गाजीपुर जिले के थाना मोहम्मदाबाद व थाना भावरकोल संयुक्त पुलिस टीम की तरफ से देर रात को जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान थानाध्य्क्ष भावरकोल अपनी टीम के साथ माढूपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।  पखनपुरा की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मोहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा। 

जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

बदमाश का पीछा करते हुए थानाध्य्क्ष भावरकोल इसकी सूचना दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद को सूचना दी। जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे और उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद ने जयनगर तिराहे के पास संदिग्ध की घेराबंदी कर दी। इस दौरान बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

पूछताछ में बदमाश ने दी ये जानकारी

 
पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया। भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो बदमाश द्वारा बताया गया कि वह एक  मुकदमे में वांछित है। पकड़े जाने के डर से मैं भागने लगा। गलती हो गई माफ कर दीजिए।

25 हजार रुपये का इनाम था घोषित

पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है। घायल बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से अधिक  मुकदमें हैं। वह कई मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। 

रिपोर्ट- शांक्तिकांत तिवारी, गाजीपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail