Monday, October 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में रिटायर्ड अफसर को 7 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा, 60 लाख रुपए से ज्यादा ठगे

गाजियाबाद में रिटायर्ड अफसर को 7 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा, 60 लाख रुपए से ज्यादा ठगे

ठग ने कहा कि मानव तस्करी के पैसे बुजुर्ग के खाते में आए हैं। इस वजह से जांच जरूरी है। इसके बाद वसूली के नाम पर 60 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए।

Edited By: Shakti Singh
Published on: October 21, 2024 9:43 IST
Digiatl arrest- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रिटायर्ड अफसर को सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। वसुंधरा सेक्टर- एक निवासी प्रीतम सिंह चौहान भारतीय खाद्य निगम से रिटायर अधिकारी हैं। उनके पास 10 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच से बताया। कॉलर ने कॉल रिसीव होते ही उन्हें वीडियो कॉल पर लेते हुए कहा कि आप ने इतना गंभीर अपराध किया है कि तत्काल जांच जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा। इसलिए आप स्क्रीन से हटने की कोशिश मत करना।

कॉलर ने उन्हें बताया कि आपके एचडीएफसी बैंक के खाते में 68 लाख रुपये मानव तस्करी के आए हैं। उन्होंने इस सब से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मानव तस्करी से मेरा कोई वास्ता नहीं है। इस पर कॉलर ने उन्हें बताया कि बैंक मैनेजर को 17 बच्चों की मानव तस्करी के 68 करोड़ रुपये मिले हैं। उसकी 10 प्रतिशत राशि यानि 68 लाख रुपये बैंक मैनेजर ने आपके खाते ट्रांसफर किये हैं। आपके खाते में पैसे आए हैं इसलिए जांच होनी है।

60 लाख से ज्यादा की ठगी

10 से 16 अक्टूबर तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इसके बाद हाईकोर्ट से रिकवरी बताते हुए 50 लाख रुपये का एक नोटिस दिखाया गया। बुजुर्ग ने डरकर 50 लाख रुपये की राशि कॉलर के द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। राशि ट्रांसफर होते ही कॉल कट गई। बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पीड़ित ने 14 अक्टूबर को दो बार पैसे ट्रांसफर किये। एक बार में 2999888 रुपये और दूसरी बार में 2088888 ट्रांसपर किए। इसके बाद 15 अक्टूबर को 9998888 रुपये ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर किए। बुजुर्ग से कुल 6088664 रुपये की ठगी की गई है।

(गाजियाबाद से संजय शाह की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement