Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में तय स्थान पर ही होंगे धार्मिक कार्यक्रम, शोभायात्रा के लिए इजाजत जरूरी, त्योहारों को लेकर योगी सरकार अलर्ट

यूपी में तय स्थान पर ही होंगे धार्मिक कार्यक्रम, शोभायात्रा के लिए इजाजत जरूरी, त्योहारों को लेकर योगी सरकार अलर्ट

गृह विभाग के सचिव ने निर्देश दिए कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के मद्देनजर सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Swayam Prakash Published on: April 20, 2023 8:29 IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार त्योहारों को लेकर बरत रही सतर्कता - India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश की योगी सरकार त्योहारों को लेकर बरत रही सतर्कता

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोई भी शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के नहीं निकाले जायें और अनुमति भी केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। 

पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा

इस सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के क्रम में बुधवार को संजय प्रसाद ने पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा और विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा, ‘‘रमजान का महीना चल रहा है। आगामी 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक ही दिन होना संभावित है। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।’’ 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करें फेक न्यूज का खंडन
गृह विभाग के सचिव ने निर्देश दिए कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के मद्देनजर सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। प्रमुख सचिव गृह ने सोशल मीडिया को लेकर अधिकारियों को संवेदनशील रहने की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि अफवाह/फेक न्यूज का खंडन पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाए।

ये भी पढ़ें-

यमन में गरीबों को दी जा रही थी आर्थिक सहायता, भगदड़ ऐसी मची कि 78 की गई जान

"भारत के पास ऐसी नीतियां जो कई देशों के पास नहीं, उससे हमें बहुत कुछ सीखना है" UNICEF की स्वास्थ्य सलाहकार ने जमकर की तारीफ
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement