Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rampur Loksabha Election Result 2024: रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी VS मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, कौन चल रहा आगे? जानें यहां

Rampur Loksabha Election Result 2024: रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी VS मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, कौन चल रहा आगे? जानें यहां

रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी और मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के बीच कड़ा मुकाबला है। आइए जानते हैं कौन आगे चल रहा और कौन पीछे...

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: June 04, 2024 8:00 IST
घनश्याम सिंह लोधी VS मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी VS मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी

रामपुर: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित सीट रामपुर का लोकसभा चुनाव 2024 काफी दिलचस्प भरा है। इसी सीट को आजम खान का गढ़ कहा जाता है। यहां से आजम खान कई बार से सांसद रह चुके हैं, पर इस बार वो मैदान में नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार सपा ने मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर भरोसा जताया है तो वहीं, बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी पर और बीएसपी ने जीशान खां को अपना प्रत्याशी बनाया है।

2019 में क्या थे समीकरण?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने इस सीट पर फतह हासिल की थी। आजम खान ने इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार व बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा को हराया था। इस चुनाव में आजम खान को कुल 53.00 फीसदी वोट शेयर के साथ 5,59,177 वोट मिले थे, जबकि जया प्रदा को 42.33 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 4,49,180 वोट मिले थे।

2014 में कौन जीता था?

साल 2014 के चुनाव में ये सीट बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. नेपाल सिंह को हासिल हुई थी। उन्होंने सपा के नासीर अहमद खान को 23,435 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में डॉ. नेपाल सिंह को कुल 37.42 फीसदी वोट शेयर के साथ  3,58,616 वोट मिले थे, जबकि नासीर अहमद को 34.98 % वोट शेयर के साथ 3,35,181 वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement