उत्तर प्रदेश के रामपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में बहनोई ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शख्स की पहचान 32 वर्षीय सलाउद्दीन के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर शाम की है। गोली लगने के बाद परिजन सलाउद्दीन को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सलाउद्दीन पांच बहनों में अकेला भाई था।
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक सलाउद्दीन के चाचा असगर की तहरीर पर अबरार, मोहम्मद अहमद और अमीर अहमद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रुपयों को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुई है। श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और सभी साक्ष्यों का विश्लेषण कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मां-बेटी की झुलसकर मौत
वहीं, एक अन्य खबर में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सेठा गांव में बुधवार को एक घर में आग लगने से मां और बेटी की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और मामले को संदिग्ध संपत्ति विवाद से जोड़कर जांच शुरू की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान गोदावरी (55) और उनकी अविवाहित बेटी सौम्या (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोदावरी के पति अवधेश ने अपनी पूरी संपत्ति अपनी पत्नी और बेटी के नाम कर दी थी, जिस पर अवधेश की पहली पत्नी के बेटों से विवाद चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मृतका की बड़ी बेटी सरिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)
ये भी पढे़ं-
हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, ED के सामने व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट
कोलकाता में अब 7 महीने की बच्ची से रेप, शरीर के कई हिस्से में मिले चोट-खरोंच के निशान