Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर की अदालत ने दी बड़ी राहत, 5 साल पुराने मामले में हुईं बरी

पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर की अदालत ने दी बड़ी राहत, 5 साल पुराने मामले में हुईं बरी

आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा रामपुर की कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने इस मामले में जयाप्रदा को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: July 11, 2024 16:42 IST
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा

रामपुरः फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर की जिला अदालत ने बड़ी राहत देते हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी कर दिया है। जयाप्रदा पर साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट के बाहर जब जयप्रदा आईं तो उन्होंने भी वी शेप में उंगलियां दिखाकर इस राहत को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर जयाप्रदा ने कहा कि मुझे बरी कर दिया गया है। इससे मैं खुश हूं,अदालत का शुक्रिया, मैने हमेशा अदालत का सम्मान किया है। मैंने कभी भागने की कोशिश नहीं की।

कोर्ट में पेश हुई जयाप्रदा

इससे पहले जयाप्रदा गुरुवार को रामपुर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुईं। जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला केमरी थाने में दर्ज किया गया था। कोर्ट में पेशी के दौरान जयाप्रदा ने अपने वकीलों के साथ मामले पर चर्चा की और सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया।

एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही थी सुनवाई

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयाप्रदा के खिलाफ अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई स्थानीय सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत में का जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश शोभित बंसल ने आरोप साबित न होने पर पूर्व सांसद को दोषमुक्त करार दिया। फैसला सुनाए जाने के दौरान जयाप्रदा भी न्यायालय में मौजूद थीं।

2019 में बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

जयाप्रदा ने 2019 आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था। अभिनेत्री के खिलाफ प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में रामपुर के कैमरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालत के फैसले से खुश जयाप्रदा ने संवाददाताओं से कहा कि वह इसके लिये न्यायालय का धन्यवाद देती हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement