Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पांच राज्य के नौ परिवार, सबका बेटा एक, वर्षों पहले खोया था, अब मिल गया, हैरान कर देगी इंद्रराज की कहानी

पांच राज्य के नौ परिवार, सबका बेटा एक, वर्षों पहले खोया था, अब मिल गया, हैरान कर देगी इंद्रराज की कहानी

पुलिस ने बताया कि इंद्रराज नौ परिवारों में उनका खोया हुआ बेटा बनकर रहा है। उसने पांच अलग-अलग राज्यों में कई परिवारों को ठगा है। उसके असली परिवार ने 2005 में ही उसे निकाल दिया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 08, 2024 8:34 IST, Updated : Dec 08, 2024 8:34 IST
indraraj- India TV Hindi
Image Source : X/ANI आरोपी इंद्रराज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंद्रराज नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो अलग-अलग परिवारों में जाकर खुद को उनका बिछड़ा हुआ बेटा बताता था। इस व्यक्ति ने चार अलग-अलग राज्यों में नौ परिवारों को ठगा है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में नौ परिवारों में उनका बिछड़ा हुआ बेटा बनकर रह चुका है। हाल ही में यह व्यक्ति गाजियाबाद और देहरादून में दो परिवारों के साथ लापता हुआ बेटा बनकर रहा था। 

कई परिवारों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि उसे ऐसे और दो परिवार मिले हैं, जिन्हें व्यक्ति ने ठगा था। पुलिस ने कहा कि पांच राज्यों- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में नौ परिवारों ने आरोपी इंद्रराज रावत को बहुत समय पहले लापता हुआ बेटा समझा। 

पांच परिवार का पता लगा रही पुलिस​

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा, रावत इन वर्षों में नौ परिवारों के साथ रहा और कहानी बनाकर खुद को उनका खोया हुआ बताया। पुलिस ने उन चार परिवारों की पहचान की है, जिन्हें आरोपी ठगी का शिकार बनाया। अन्य पांच परिवारों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना 24 नवंबर, 2024 को सामने आई जब राजू नाम के एक व्यक्ति ने गाजियाबाद में खोड़ा पुलिस थाना से संपर्क कर दावा किया कि 30 साल पहले उसका अपहरण कर लिया गया था और उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बनाकर रखा गया। 

तुलाराम की शिकायत पर हुआ खुलासा

आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह किसी तरह बच निकला और एक ट्रक में यात्रा करके दिल्ली पहुंचा। आरोपी के अनुसार पहचान का सत्यापन करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया, अखबारों और अन्य माध्यमों से उसकी फोटो जारी की थी। इस दौरान, गाजियाबाद के शहीदनगर के निवासी तुलाराम ने आरोपी को अपने खोये हुए बेटे भीम सिंह उर्फ पन्नू के रूप में पहचाना, जिसके बाद खोड़ा पुलिस ने व्यक्ति को तुलाराम को सौंप दिया। हालांकि, तुलाराम को आरोपी के व्यवहार पर शक हुआ क्योंकि उसका व्यवहार उसके खोये हुए बेटे जैसा नहीं था। 27 नवंबर को तुलाराम ने साहिबाबाद पुलिस से संपर्क किया और बताया कि जो व्यक्ति पिछले पांच दिन से उसके परिवार के साथ रह रहा है, वह उसका बेटा नहीं हो सकता। 

इंद्रराज को 2005 में परिवार ने निकाला

पुलिस ने बताया था कि गहन पूछताछ के दौरान वह अपनी पुरानी कहानी दोहराता रहा, लेकिन अंततः उसने सच्चाई बयां कर दी और अपनी सही पहचान राजस्थान के जैतसर के निवासी इंद्रराज के रूप में बताई। इंद्रराज ने बताया कि वह कम उम्र से ही मामूली चोरी के मामलों में शामिल था जिसकी वजह से 2005 में उसके घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। उसने विभिन्न नामों से इस तरह का फर्जीवाड़ा करके घरों से चोरी की और देहरादून, दिल्ली और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर फर्जी गतिविधियों में शामिल था और खुद को खोया हुआ बताकर कई परिवारों के साथ रहा। इंद्रराज दिल्ली आने से चार महीने पहले देहरादून में आशा शर्मा नामक का बेटा बनकर उनके घर रहा था। वह देश के विभिन्न हिस्सों में पंकज कुमार और राम प्रताप नाम से भी रहा है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement