Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल हिंसा पर सामने आया राहुल गांधी का बयान, BJP सरकार को घेरते हुए कही ये बात

संभल हिंसा पर सामने आया राहुल गांधी का बयान, BJP सरकार को घेरते हुए कही ये बात

संभल हिंसा पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार की तीखी आलोचना की है और उसे इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 25, 2024 11:22 IST, Updated : Nov 25, 2024 11:22 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI राहुल गांधी

नई दिल्ली: यूपी के संभल में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल ने इस हिंसा के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राहुल ने इस मामले को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है। 

राहुल ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा, 'संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'

राहुल ने कहा, 'प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के।'

राहुल ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।'

प्रियंका का भी आया था बयान 

हालही में प्रियंका गांधी ने भी संभल मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी जांच या दोनों पक्षों को विश्वास में लिए जल्दबाजी में कार्रवाई की। प्रियंका ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'संभल, उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह ​हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया। प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा।'

उन्होंने कहा, 'सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement