Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LIVE: राहुल और प्रियंका को संभल जाने की नहीं मिली इजाजत, 2 घंटे बाद दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से वापस लौटे

LIVE: राहुल और प्रियंका को संभल जाने की नहीं मिली इजाजत, 2 घंटे बाद दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से वापस लौटे

संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक किसी भी राजनीतिक पार्टी के आने पर पाबंदी लगाई हुई है। इस बीच राहुल गांधी आज संभल जाने वाले थे लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 04, 2024 7:13 IST, Updated : Dec 04, 2024 13:40 IST
कांग्रेस सांसद राहुल...
Image Source : PTI कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

संभल में हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन स्थिति सामान्य करने में लगा है तो इस पर सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है। आज लोकसभा से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संभल के दौरे पर जाने की तैयारी में थे लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। राहुल ने काफी देर तक संभल जाने के लिए पुलिस से बातचीत की। तकरीबन दो घंटे की मशक्कत करने के बाद उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। उनके काफिले को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।

राहुल को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तैयारी करके रखी थी। सुबह से ही बैरिकेडिंग की जा चुकी थी। संभल प्रशासन ने भी उन्हें रोकने के लिए इंतजाम किए थे। दरअसल, संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक किसी भी राजनीतिक पार्टी के आने पर पाबंदी लगाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऐलान के बाद उन्हें संभल जाने की इजाजत नहीं मिली है क्योंकि जिले में धारा 163 लागू है जिस वजह से राहुल के दौरे पर रोक लगाई गई है।

LIVE Updates-

  • राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, संभल जाने वाले सभी रास्तों पर की गई नाकाबंदी। चैकिंग के बाद वाहन निकाले जा रहे हैं। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है और बिना चेकिंग के जिले की सीमाओं में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गुजरने वाले सभी वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है खासकर जोया में संभल चौराहे पर डिडौली कोतवाल फोर्स के साथ अलर्ट है। हापुड अमरोहा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
  • राहुल गांधी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया। पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए।" इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पुलिस से कहा, "मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे।" राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी है और राहुल के काफिले को यूपी बॉर्डर पर रोक कर रखा गया है।
  • संभल जाने के लिए घर से निकले राहुल और प्रियंका गांधी। यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, हम 5 लोग जाएंगे, 5 लोगों को तो परमिशन है। धारा 163 में परमिशन होती है कि 5 लोग जा सकते हैं।
  • कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, संभल जाने के लिए अपने आवास से निकलीं। राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंचे।
  • राहुल और प्रियंका के संभल का दौरा करने की संभावना के चलते बृजघाट, अमरोहा में पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिसके बाद रोड पर जाम की समस्या बनने लगी।

DM ने लेटर लिखकर राहुल को संभल ना आने को कहा

इससे पहले राहुल के दौरे को लेकर संभल के DM राजेंद्र पेंसिया ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और अमरोहा के पुलिस अधिकारियों को लेटर लिखा जिसमें राहुल गांधी को जिले की सीमाओं में ही रोकने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है। पुलिस प्रशासन ने ये साफ किया है कि राहुल गांधी को संभल जाने की परमिशन नहीं दी जा सकती है क्योंकि संभल में जिला मजिस्ट्रेट ने जो प्रतिबंध लगाए हैं, वो अब भी प्रभावी हैं जिसे देखते हुए राहुल गांधी को रोकने के लिए सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे।

सरकार अपनी कमियां छिपाना चाहती है- कांग्रेस

प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि कोई भी राजनीतिक दल यहां न आए। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि सरकार अपनी कमियां छिपाना चाहती है इसलिए इजाजत नहीं दी जा रही लेकिन हम संभल जाकर रहेंगे। वहीं, बीजेपी का कहना है कि संभल में प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ काम किया है। वहां की स्थिति सामान्य है लेकिन विपक्षी पार्टियां स्थिति को लगातार बिगाड़ने की कोशिश में लगी हैं।

अखिलेश ने संसद में उठाया संभल का मुद्दा

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को संसद में संभल का मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने संभल में हिसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया। अखिलेश ने कहा कि संभल की हिंसा बीजेपी की साज़िश का नतीजा थी जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

मस्जिद की जगह पर मंदिर का है दावा

बता दें कि संभल की एक कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे। कोर्ट में दायर वाद में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। राहुल के संभल दौरे के बारे में पूछे जाने पर जिले के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘संभल में पहले से ही BNSS की धारा 163 लागू है। किसी को भी संभल आने की इजाजत नहीं है। यदि वह आते हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा।’

संभल हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन

एक ओर संभल हिंसा पर जहां सियासत जारी है तो दूसरी ओर संभल हिंसा का पाकिस्तान और अमेरिका कनेक्शन सामने आया है। दरअसल मंगलवार को घटनास्थल पर गई फोरेंसिक टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान नालियों से पाकिस्तानी खोखे मिले। जानकारी के मुताबिक ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं। इसके अलावा मेड इन USA का भी कारतूस बरामद किया गया है जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये सब प्री प्लान था और इस दंगे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-

'संभल में भाईचारे को गोली मारी गई', अखिलेश यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement