Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी ने की शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां की मुलाकात, बोलीं- सरकार सेना को दो श्रेणियों में न बांटे

राहुल गांधी ने की शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां की मुलाकात, बोलीं- सरकार सेना को दो श्रेणियों में न बांटे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां से मुलाकात की। इस दौरान शहीद की मां ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से अपील की और कहा कि सेना को दो श्रेणियों में न बांटा जाए। बता दें कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: July 10, 2024 6:31 IST
Rahul Gandhi met the mother of martyr Captain Anshuman Singh she said government should not divide t- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह की मां से मुलाकात की। सिंह की मां ने बाद में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सरकार से सेना को दो श्रेणियों में नहीं बांटने का आग्रह किया। शहीद कैप्टन की मां ने यह अपील ऐसे समय की है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निपथ योजना पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। गांधी ने दावा किया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर 'झूठ' बोला है। रायबरेली के एक गेस्ट हाउस में गांधी से मुलाकात के बाद दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सरकार से सेना को दो श्रेणियों में न बांटने का अनुरोध करती हूं।" 

राहुल गांधी ने अग्निवीर ही ये बात

उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी उचित नहीं है, क्योंकि जिन अग्निवीरों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, उन्हें दूसरा उपयुक्त करियर खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। मंजू ने 2022 में जवानों की अल्पकालिक भर्ती के लिए शुरू की गई योजना पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "वे (अग्निवीर) चार साल बाद मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, जिसके बाद वे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे। यह अच्छी बात नहीं है।" राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गत पांच जुलाई को एक अलंकरण समारोह के दौरान उनके बेटे को मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। पिछले साल जुलाई में भीषण आग से लोगों को बचाते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए थे। 

कैप्टन अंशुमान सिंह की मां से राहुल गांधी ने की मुलाकात

राहुल गांधी ने दिल्ली लौटते समय कैप्टन अंशुमान सिंह की मां से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि वह इस मामले पर संसद में बात करेंगे। गांधी ने लखनऊ में रहने वाले शहीद के परिवार को गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था। कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद दिवंगत कैप्टन की मां ने संवाददाताओं से कहा कि गांधी ने उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंजू के मुताबिक, "राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार से अग्निपथ योजना को समाप्त करने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह सेना के लिए उपयुक्त नहीं है।" लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की यात्रा के दौरान एम्स का भी दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। 

राहुल गांधी ने की भगवान हनुमान की पूजा

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, गांधी सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए। रायबरेली जाते समय गांधी बछरावां के पास चुरवा मंदिर में रुके और भगवान हनुमान की पूजा की। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "राहुल गांधी ने चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा की और देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की।" स्थानीय पार्टी नेता ने कहा कि गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के प्रतिनिधिमंडलों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लालगंज में शहीद स्मारक का दौरा किया और वहां पुष्पांजलि अर्पित की तथा एक पौधा लगाया। गांधी ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में रायबरेली संसदीय सीट से 3.90 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement