लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। देशभर के कई जिलों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए मुरादाबाद जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाई और बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। जब इनकी सरकार थी तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फलस्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं, तब कहते हैं कि राम तो सबके हैं।
राहुल और प्रियंका गांधी पर क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि देखो इनके दोहरे चरित्र को। पहले कहते थे राम हुए ही नहीं, अब कहते हैं राम सबके हैं। इनपर विश्वास करने लायक नहीं है। इन्हें जब भी अवसर मिलेगा ये लोग धोखा देंगे। हमें धोखेबाजों से नहीं, भ्रष्टाचारियों से नहीं, हमें हिंदुस्तान की सुरक्षा व हिंदुस्तान की संप्रभुता के साथ साथ हिंदुस्तान को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाली सरकार चाहिए और वह सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है। बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने वाले हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा।
'अहंकारियों को सबक सिखाने का मौका'
वहीं बिहार के मुंगेर जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल बाद रामलला का मंदिर बना। पूरे देश को गर्व हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा में जब इंडी गठबंधन वालों को न्यौता दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को ठुकरा दिया। वहीं दूसरी तरफ अंसारी परिवार को देखिए जो दो-दो पीढञियों सो अदालत में मुसलमानों के लिए मुकदमा लड़ते थे, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने गर्व के साथ उसे माथे पर चढ़ाया। इतना ही नहीं श्रीमान अंसारी खुद प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन कांग्रेस और राजद के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। ऐसे अहंकारी लोग जो अपने आप को भगवान राम से बड़ा मानते हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मौका है लोकसभा चुनाव।