Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "रायबरेली देश का एकमात्र चुनाव क्षेत्र जिसके दो सांसद हैं", ऊंचाहार की सभा में बोले राहुल गांधी

"रायबरेली देश का एकमात्र चुनाव क्षेत्र जिसके दो सांसद हैं", ऊंचाहार की सभा में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ऊंचाहार क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली शायद देश का एकमात्र चुनाव क्षेत्र है जिसके दो सांसद हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 21, 2025 9:27 IST, Updated : Feb 21, 2025 9:50 IST
Rahul Gandhi, Congress
Image Source : PTI राहुल गांधी

रायबरेली : यह बात सुनने में कुछ अजीब सी लगेगी कि एक लोकसभा सीट पर दो सांसद कैसे हो गए? लेकिन यह बात किसी आम नागरिक ने नहीं कही है। यह बयान देने वाले शख्स हैं राहुल गांधी जो अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को भी रायबरेली की सांसद बताया और यह देश की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां से दो सांसद हैं। गांधी ने ऊंचाहार क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं और रायबरेली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 

मुझे बताएं कि क्या करने की जरूरत है

निर्वाचन क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देते हुए गांधी ने कहा, "आपकी जो भी समस्याएं हैं, चाहे रायबरेली में हों या संसद में, मैं हमेशा उपलब्ध हूं। बस मुझे बताएं कि क्या करने की जरूरत है, और मैं उसे पूरा करूंगा।" गांधी ने लोगों से प्रियंका गांधी को भी रायबरेली में आमंत्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "रायबरेली शायद भारत का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है जिसके दो सांसद हैं- एक मैं हूं और दूसरी प्रियंका हैं। कभी-कभी उन्हें भी आमंत्रित करें। वह मुझे वायनाड बुलाती हैं और मैं जाता हूं। वह भी रायबरेली से सांसद हैं, इसलिए आपको उन्हें भी यहां बुलाना चाहिए।" 

भावनात्मक संबंधों का किया जिक्र

वर्ष 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए राहुल गांधी ने पिछले साल का लोकसभा चुनाव रायबरेली और वायानाड दोनों से ही चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत हासिल की थी हालांकि उन्होंने बाद में वायनाड सीट छोड़ दी थी जिसके उपचुनाव में प्रियंका गांधी निर्वाचित हुई थीं। गांधी ने रायबरेली के साथ अपने भावनात्मक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है; यह एक पारिवारिक रिश्ता है। मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।" 

ढाबे पर समोसे का लुत्फ उठाया

कार्यक्रम से रवाना होने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज में सड़क किनारे एक ढाबे पर रुके, जहां उन्होंने समोसे का लुत्फ उठाया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। उनके साथ अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व विधायक अजय पाल सिंह और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement