उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बीजेपी के प्रदेश मंत्री और उनके साथी घायल हो गए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार को रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग पर प्रगतिपुरम मोहल्ले के पास हुआ, जब तेज गति से आ रही एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी।
कार ने दो लोगों को टक्कर मारी
पुलिस के मुताबिक, प्रगति पुरम मोहल्ले के पास तेज गति से जा रही एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तकिया कलां हरचंदपुर निवासी मौलाना जफर हसनी (67) को मृत घोषित कर दिया। बड़ा कुआं निवासी अब्दुल कादिर का इलाज चल रहा है।
प्रयागराज जा रहे थे मंत्री
इस हादसे में बीजेपी संगठन के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा और उनके साथी भानु तिवारी को भी चोटें आई हैं। अभिजात मिश्रा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम वह शहर के रतापुर चौराहे के पास स्थित होटल में रुके। वहां से कुछ देर बाद निकलने पर वह थोड़ा आगे ही बढ़े थे कि तभी सड़क पर कार की टक्कर लगने से दो लोग घायल मिले।
कार चालक की तलाश में पुलिस
इस पर बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ वहां रुके। इसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बीजेपी प्रदेश मंत्री व उनके साथी भानु तिवारी को भी चोटें आईं। मिल एरिया थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में मौलाना जफर हसनी की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को दी थी धमकी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
दिल्ली चुनाव: नामांकन पर्चा भरने लिए तिहाड़ से बाहर आए ताहिर हुसैन, दिल्ली दंगा मामले में आरोपी