Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में सक्रिय हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम, पहले दिन ही दो UAV मार गिराए

महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में सक्रिय हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम, पहले दिन ही दो UAV मार गिराए

एंटी ड्रोन सिस्टम ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहले दिन ही दिन दो ड्रोन मार गिराए हैं। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 15, 2024 9:02 IST, Updated : Dec 15, 2024 9:02 IST
Mahakumbh 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI महाकुंभ मेला क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ 2025 का आयोजन होना है और इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगा दिया गया है। पहले दिन ही एंटी ड्रोन सिस्टम ने दो ड्रोन मार गिराए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई होगी। यूपी सरकार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि महाकुंभ 2025 में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां एक मजबूत ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की गई है।

सरकार की तरफ से बताया गया है कि ड्रोन रोधी प्रणाली को शुक्रवार को सक्रिय किया गया और इसने दो मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को सफलतापूर्वक रोका। रिलीज के अनुसार, ड्रोन रोधी प्रणाली के प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों को लगाया गया है। ये विशेषज्ञ एक केंद्रीय स्थान पर तैनात हैं, जो आसपास के क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोनों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

पहले दिन ही दो ड्रोन गिराए

बयान में कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो एंटी ड्रोन सिस्टम किसी भी संदिग्ध ड्रोन को उड़ान के बीच में मार गिराने की क्षमता रखता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, "महाकुंभ मेला क्षेत्र में ड्रोन रोधी प्रणाली सक्रिय कर दी गई है। शुक्रवार को पहले ही दिन हाईटेक प्रणाली ने बिना अनुमति के उड़ रहे दो ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया और निष्क्रिय कर दिया। ऑपरेटरों को नोटिस जारी किए गए हैं।" 

अनुमति के बिना ड्रोन उड़ाने पर होगी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, "महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी ड्रोन संचालन के लिए पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के ड्रोन संचालन करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" अधिकारियों के अनुसार, दुनिया भर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में शामिल होने की उम्मीद है, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक है। (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement