Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक अहमद की जिन सरकारी अधिकारियों ने की मदद उनकी खैर नहीं, तैयार हो गई पूरी लिस्ट

अतीक अहमद की जिन सरकारी अधिकारियों ने की मदद उनकी खैर नहीं, तैयार हो गई पूरी लिस्ट

अब उन पुलिसकर्मियों व अधिकारियों पर भी नकेल कसा जाएगा जिन्होंने अतीक अहमद की कभी मदद की है। दरअसल किस वर्ष में किन अधिकारियों ने अतीक अहमद की मदद की है। इन सबका ब्यौरा तैयार हो गया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Avinash Rai Published on: April 14, 2023 14:58 IST
Prayagraj Police will Take action against those govt officers who allied with atique ahmed- India TV Hindi
Image Source : PTI अतीक अहमद की जिन सरकारी अधिकारियों ने की मदद उनकी खैर नहीं

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो चुका है। इसी हत्याकांड मामले में अतीक अहमद फिलहाल पुलिस रिमांड में है। इसी कड़ी में पुलिस लगातार अतीक अहमद से तमाम सवालों के जवाब के लिए पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में अतीक अहमद द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वहीं खबरों की माने तो अतीक ने यह स्वीकार किया है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश अतीक अहमद ने जेल में बैठे बैठे ही रची थी। वहीं अब अतीक अहमद का कनेक्शन पाकिस्तान से भी जुड़ने लगा है। इस बाबत बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में भेजे जा रहे हथियार अतीक अहमद और अशरफ खरीदते थे। 

सरकारी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन अब सख्त हो गया है। इस कड़ी में अब उन पुलिसकर्मियों व अधिकारियों पर भी नकेल कसा जाएगा जिन्होंने अतीक अहमद की कभी मदद की है। दरअसल किस वर्ष में किन अधिकारियों ने अतीक अहमद की मदद की है। इन सबका ब्यौरा तैयार हो गया है। पीडीए, नगर निगम, राजस्व, पुलिस विभाग के करीब 178 कर्मियों के नाम प्रयागराज पुलिस ने चिन्हित किए हैं और उनकी लिस्ट को तैयार कर लिया गया है। अतीक अहमद से की गई पूछताछ में इन लोगों का नाम सामने आया है। 

अतीक का कबूलनामा

माफिया डॉन अतीक अहमद पुलिस की पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि उमेश पाल को मारने की पूरी प्लानिंग उसी की थी। अतीक ने बताया कि उमेश पाल के अपहरण का केस आख़िरी स्टेज में पहुंच चुका था और वह जिस तरह खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा। इसलिए हमने यह फैसला लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement