Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : खीरी में छात्र की हत्या के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, SO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

प्रयागराज : खीरी में छात्र की हत्या के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, SO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

प्रयागराज के खीरी में 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रशासन ने एसओ और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 29, 2023 14:23 IST, Updated : Aug 29, 2023 14:23 IST
प्रयागराज के खीरी में आक्रोशित ग्रामीण
Image Source : इंडिया टीवी प्रयागराज के खीरी में आक्रोशित ग्रामीण

प्रयागराज: प्रयागराज के खीरी इलाके में छात्र की हत्या के बाद आज दूसरे दिन भी खीरी में जमकर हंगामा हुआ। एक समुदाय विशेष पर हत्या का आरोप लगा कर नाराज़ लोगों ने खीरी बाजार में चक्का जाम कर दिया। दो समुदाय से जुड़ा मामला होने के कारण पूरे इलाके में PAC और RAF तैनात कर दिया गया है। नाराज़ लोगों का साफ कहना है कि हत्या करने वालों का घर बुलडोज़र से गिराया जाए।

स्कूल से लौटते वक्त बदमाशों ने बहन को छेड़ा

दरअसल, कल 10 वीं क्लास का छात्र स्कूल से अपनी बहन को लेकर घर जा रहा था तभी इलाके के ही 2 से 3 लड़कों ने छात्र की बहन पर अभ्रद्र टिप्पणी की। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो सभी लड़को ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इन बदमाश लड़कों ने छात्र को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। 

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आरोप है कि गांव के प्रधान ने भी हत्यारों का साथ दिया और मारपीट करने वालो को नहीं रोका। पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  नाराज़ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। उनका कहना है कि परिजनों को छात्र की बॉडी तुरंत सौपा जाए।

पुलिस लोगों को समझाने में जुटी

दो समुदाय से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में खीरी के SO और इलाके के चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों को पकड़ भी लिया है। हालांकि गांव में तनाव अभी भी बना हुआ है जिसको देखते हुए फोर्स तैनात है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement