Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान अचानक बिजली गुल, हॉल में छा गया अंधेरा; प्रदेश सरकार के 2 मंत्री थे मौजूद

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान अचानक बिजली गुल, हॉल में छा गया अंधेरा; प्रदेश सरकार के 2 मंत्री थे मौजूद

कार्यक्रम में शामिल एक शख्स ने बताया कि करीब 2 मिनट तक बिजली गुल रही और फिर जेनरेटर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने बताया कि बिजली जाने से हॉल में अंधेरा छा गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 20, 2023 6:34 IST, Updated : Mar 20, 2023 6:34 IST
मंत्री ‘उप्र...
Image Source : TWITTER मंत्री ‘उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के पहले संस्करण के आयोजन से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

नोएडा (उप्र): ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी; लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (MESE) मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन मौजूद थे। यह घटना राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग की राज्यव्यापी हड़ताल के बीच हुई। हालांकि हड़ताल को दिन में वापस ले लिया गया।

जेनरेटर के जरिए बिजली आपूर्ति बहाल

कार्यक्रम में शामिल एक शख्स ने बताया कि करीब 2 मिनट तक बिजली गुल रही और फिर जेनरेटर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने बताया कि बिजली जाने से हॉल में अंधेरा छा गया। इस दौरान दोनों मंत्री और कई अन्य दर्शक वहां मौजूद थे। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

कर्मचारियों ने 72 घंटे की हड़ताल
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ये मंत्री ‘उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के पहले संस्करण के आयोजन से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार सुबह आए थे। सरकार के स्थानीय अधिकारियों ने घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल रविवार दोपहर को तीन बजे वापस ले ली गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement