Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में एल्विश यादव के खिलाफ लगे पोस्टर, काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ा है मामला

वाराणसी में एल्विश यादव के खिलाफ लगे पोस्टर, काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ा है मामला

एल्विश यादव ने हाल ही में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए थे और यहां पर रेड जोन में खिंचवाई गई तस्वीरें सामने आने के बाद वह फिर विवादों में फंस गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 27, 2024 12:49 IST, Updated : Jul 27, 2024 12:49 IST
Elvish Yadav in Varanasi, Elvish Yadav Kashi Vishwanath Temple
Image Source : IANS यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी के घाटों पर पोस्टर लगाए गए हैं।

वाराणसी: यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए थे। मंदिर के रेड जोन में उन्होंने फोटो भी खिचवाई थी, जिसको लेकर अब उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया है। बता दें कि रेड जोन में मोबाइल या कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है। एल्विश की तस्वीर सामने आने के बाद वाराणसी के गंगा किनारे स्थित घाटों पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। उन्हें सांपों के जहर का सौदागर बताया गया है और साथ ही उन्हें VIP दर्शन कराने को लेकर जांच की मांग की गई है।

‘उस पर सांपों के जहर का सौदा करने का आरोप है’

पोस्टर में लिखा है, ‘भोलेनाथ को सांप पसंद हैं, सांपों के जहर का सौदागर नहीं। एल्विश यादव को हमारे आराध्य काशी विश्वनाथ धाम में VIP ट्रीटमेंट की जांच कर कार्रवाई की जाए।’ पोस्टर लगवाने वाले दीपक सिंह राजपूत ने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ की नगरी में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कांवड़िए और आम जनता लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करते हैं। लेकिन, सांपों के जहर के सौदागर एल्विश यादव को VIP ट्रीटमेंट देकर मंदिर में दर्शन कराए गए। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया और उस पर सांपों के जहर का सौदा करने का आरोप है।’

‘किस आधार पर मंदिर में VIP दर्शन कराए गए’

राजपूत ने कहा, ‘यही नहीं, कुछ दिन पहले ही ED ने उससे घंटों तक पूछताछ भी की, लेकिन इसके बावजूद उसे मंदिर में VIP दर्शन कराया गया। आम जनता घंटों लाइन में लगकर बाबा का आशीर्वाद लेती है, तो एल्विश यादव को किस आधार पर मंदिर में VIP दर्शन कराए गए। इस बात का मंदिर समिति को जवाब देना चाहिए। हिंदुस्तान के सभी सनातनी समाज के लोग इस बात से आहत हैं और हम इसका विरोध करते हैं। जो शख्स सांपों के जहर का सौदा करता है, उसे मंदिर में VIP दर्शन कराना सही नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और जेल भेजना चाहिए।’

‘कुछ लोगों ने एल्विश के खिलाफ शिकायत की है’

बता दें कि एल्विश उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने अपनी टीम के साथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। एल्विश यादव के खिलाफ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करने को लेकर वाराणसी के उपायुक्त से शिकायत की गई थी। मंदिर के अंदर फोटोग्राफी के आरोप को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन ने बताया कि कुछ लोगों ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement