Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस चौकी की जमीन को वक्फ का बताने वाले फंसे, दर्ज हुई FIR, सामने आया DM का बयान

पुलिस चौकी की जमीन को वक्फ का बताने वाले फंसे, दर्ज हुई FIR, सामने आया DM का बयान

संभल में शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाई जा रही है। जहां पुलिस चौकी बन रही है, उसे वक्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा किया गया। इस पर पुलिस ने मामले की जांच कराई और ये दावा फर्जी निकला है। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Amar Deep Published : Jan 03, 2025 12:27 IST, Updated : Jan 03, 2025 12:43 IST
संभल पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
Image Source : PTI संभल पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

संभल में एक के बाद एक तमाम राज बाहर निकल रहे हैं। जमीन के नीचे से अकाट्य सबूत मिल रहे हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भी मंदिर के प्रमाण मिले हैं। फिलहाल जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है, लेकिन उससे पहले संभल पुलिस ने पुलिस स्टेशन को लेकर झूठा दावा करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया है। संभल पुलिस ने वक्फ के जाली दस्तावेजों के मामले में एफआईआर दर्ज की है। 

जांच में फर्जी निकला दावा

दरअसल, संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था। इसी मामले की संभल प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम से मामले की जांच करवाई थी। जांच में पुलिस चौकी की जमीन को वक्फ की प्रॉपर्टी बताने का दावा फर्जी करार दिया गया था। इसके बाद अब संभल पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर संभल के डीएम का बयान भी सामने आया है। डीएम ने कहा है कि जिस प्रॉपर्टी पर पुलिस स्टेशन बनाया जा रहा है, वो वक्फ की जमीन नहीं है। इससे जुड़े जो दस्तावेज दिखाए गए हैं, वो पूरी तरह से फर्जी हैं।

अतिसंवेदनशील है इलाका

दरअसल काफी रणनीति के तहत संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। जिस इलाके में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है, वह काफी घना इलाका है। यहां संकरी गलियां हैं और सुरक्षा की नजर में ये अतिसंवेदनशील इलाका भी है। इस क्षेत्र का इतिहास दंगों से भरा पड़ा है। सर्च अभियान में जितने भी प्राचीन मंदिर, प्राचीन तीर्थ और कुएं मिलने के दावे किए जा रहे हैं, वह भी इसी इलाकों में मिल रहे हैं। बता दें कि हिंदू पक्ष का दावा है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ही जामा मस्जिद का निर्माण किया गया था। 

यह भी पढे़ं- 

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में DSP के खिलाफ एक्शन, पंजाब सरकार ने किया बर्खास्त

PUBG के चक्कर में गई जान, ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे किशोर; ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement