Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल हिंसा में इस्तेमाल ईंट-पत्थरों से बन रही पुलिस चौकी, पिछले साल 24 नवंबर को हुआ था बवाल

संभल हिंसा में इस्तेमाल ईंट-पत्थरों से बन रही पुलिस चौकी, पिछले साल 24 नवंबर को हुआ था बवाल

संभल में पुलिस चौकियों के निर्माण में उपद्रवियों द्वारा फेंके गए ईंट-पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। दीपा सराय पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखने का सम्मान इनाया नाम की बच्ची को मिला है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Mar 06, 2025 7:04 IST, Updated : Mar 06, 2025 7:04 IST
Sambhal Violence, Sambhal Police, Sambhal Police Post
Image Source : PTI संभल में उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया था।

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में कानून व्यवस्था को सुचारू तरीके से लागू करने के लिए कुल 38 पुलिस पोस्ट और चौकियों का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले साल 24 नवंबर को उपद्रवियों द्वारा हमले के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तमाल किया गया था, अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में हो रहा है। बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल में जबरदस्त हिंसा हुई थी। यहां स्थित जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसवालों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था।

संभल हिंसा के दौरान गोलीबारी में मारे गए थे 4 लोग

संभल हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया था, अब उन्हीं ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल पुलिस चौकी बनाने में किया जा रहा है। जिला पुलिस संभल में कुल 38 पुलिस पोस्ट और पुलिस चौकियों का निर्माण करा रही है। दंगाइयों द्वारा फेंके गए ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल चौकी दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा को बनाने में किया जा रहा है। संभल हिंसा में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे। हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के भी थे। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी इस निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास है। 

इनाया नाम की बच्ची ने रखी पुलिस चौकी की पहली ईंट

बता दें कि दीपा सराय पुलिस चौकी के भूमि पूजन के दौरान पहली ईंट रखने का सम्मान इनाया नाम की एक छोटी बच्ची को दिया गया। इनाया नाम की बच्ची द्वारा पहली ईंट रखे जाने को लेकर ASP श्रीश चंद्र ने कहा, 'हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहते थे इसलिए एक छोटी बच्ची को पहली ईंट रखने के लिए चुना गया जो सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है।' वहीं, नींव की ईंट रखने वाली इनाया ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा, 'मैं नखासा में रहती हूं और मैंने नई पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखी। मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वहां बहुत से लोग मौजूद थे। मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement