Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आशिक मिजाज था इंस्पेक्टर पति, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या-ऐसे खुला राज..

आशिक मिजाज था इंस्पेक्टर पति, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या-ऐसे खुला राज..

लखनऊ में एक पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या का राज खुल गया है। वह आशिक मिजाज था जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: November 19, 2023 20:22 IST
wife killed husband- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पत्नी ने इंस्पेक्टर पति की हत्या कर दी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएसी में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या का राज खुल गया है। हत्या के छह दिन बाद पुलिस ने मामले में उसकी पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी और सतीश सिंह की पत्नी ने अपने भाई देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ मिलकर रविवार की रात पुलिस इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह के कई अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे जो जंच के बाद सामने आए हैं।

आशिक मिजाज था पति, परेशान रहती थी पत्नी

पति के अवैध संबंध को लेकर भावना सिंह और इंस्पेक्टर सतीश सिंह के बीच लगातार बहस होती रहती थी। अपने जीजा की आशिकमिजाजी के कारण  बहन को परेशान देखकर उसके भाई देवेंद्र ने बहन के साथ मिलकर इंस्पेक्टर की हत्या की योजना बनाई थी। डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल ने कहा, ''देवेंद्र ने अपनी बहन के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।'' उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने एक साइकिल खरीदी और पुलिस को गुमराह करने के लिए हुडी और टी-शर्ट पहनकर घटना को अंजाम दिया। जयसवाल ने कहा, "वह भाग गया और रास्ते में साइकिल और कपड़े भी फेंक दिए।"

इस तरह से सुलझी मर्डर मिस्ट्री

डीसीपी साउथ के मुताबिक, मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं। उन्होंने कहा, "10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी का पता लगाया गया।" घटना उस वक्त हुई जब पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह 12 नवंबर को देर रात अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर से घर लौट रहे थे। सतीश सिंह को पीएसी प्रयागराज में तैनात किया गया। उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement