Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में कराई शादी, उठकर आया पूरा थाना, पुलिसवाले बने बाराती

प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में कराई शादी, उठकर आया पूरा थाना, पुलिसवाले बने बाराती

यूपी के फर्रुखाबाद से विवाह की एक अनोखी घटना सामने आई है। पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद किया और दोनों पक्षों की सहमति से उनकी मंदिर में शादी करवाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 02, 2024 14:21 IST, Updated : Dec 02, 2024 14:26 IST
पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई शादी
पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई शादी

उत्तर प्रदेश: अभी तक लोगों ने बड़े-बड़े मैरिज हॉल और घरों में शादियों को होते देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। थाना राजेपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई। इस अनोखे विवाह समारोह में प्रेमी युगल सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।

दूसरी जगह तय हो गई थी शादी

यह कहानी एक प्रेम प्रसंग से शुरू हुई, जो पिछले दो वर्षों से चल रहा था। थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का निवासी 20 वर्षीय दुर्गा और मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथल नगला निवासी अमित सक्सेना के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों रिश्तेदार भी हैं और शादी करना चाहते थे। हालांकि, अमित की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी, जिसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से फरार हो गए थे।

पुलिस ने मंदिर में कराया विवाह

पुलिस ने दोनों को बरामद किया, जहां दोनों ने बालिग होने का दावा किया। इसके बाद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों पक्षों के माता-पिता और प्रेमी युगल को बुलाकर चर्चा की। दोनों परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद पुलिस ने मंदिर में विवाह करवा दिया।

हनुमान मंदिर में रचाई शादी

हनुमान मंदिर में हुए इस विवाह में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ रहने की कसम खाई और खुशी-खुशी दोनों घर के लिए रवाना हो गए। विवाह के दौरान ग्राम प्रधान यूसुफ और श्याम सुंदर अग्निहोत्री सहित कई लोग मौजूद रहे। (रिपोर्ट - सुरजीत कुशवाहा)

ये भी पढ़ें- 

डल झील में शिकारा की सवारी के लिए उबर ने शुरू की ये खास सेवा, जानकर झूम उठेंगे पर्यटक

BF-GF के साथ हो गया खेल, बॉयफ्रेंड से कट्टा लेकर क्लिक कराई फोटो, शेयर करते ही पहुंच गई पुलिस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement