Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी STF के एनकाउंटर में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश, एक लाख रुपये रखा गया था इनाम

यूपी STF के एनकाउंटर में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश, एक लाख रुपये रखा गया था इनाम

हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला जीतू उर्फ ​​जीतू उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 2023 में हुई हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 26, 2025 10:26 IST, Updated : Feb 26, 2025 10:38 IST
एनकाउंटर में मारा गया बदमाश
Image Source : INDIA TV एनकाउंटर में मारा गया बदमाश

लखनऊः यूपी पुलिस के साथ 12 घंटे के अंदर में दो मुठभेड़ हुई। पुलिस एनकाउंटर में मेरठ में एक कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य मारा गया, जबकि नोएडा में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के मेरठ जिले के मुंडाली इलाके में एक लाख रुपये का इनामी हत्यारोपी मारा गया।

मेरठ में मारा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश

जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई है। बदमाश पर गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर एक लाख का ईनाम घोषित हो रखा था। 

जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में एक डबल मर्डर कर रखा था जिसमें उसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बदमाश साल 2023 से फरार चल रहा था। जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। इसी मुकदमें में वह 2023 में पैरोल पर आया था। पैरोल जम्प करके वह फरार हो गया और सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने लगा। 

आपराधिक इतिहास 

  1.  केस नम्बर 333/16 us 379 A IPC , 25 Arms Act  थाना सदर , बहादुर गढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनाक 29-8-18 को पाँच साल की सजा कोर्ट से हुई )
  2.  केस नम्बर 609/16 us 398/401 ipc 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़  झज्झर हरियाणा 
  3.  केस नम्बर 376/16 us 449/302/120B IPC 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर ( दिनाक 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई ) 
  4.  केस नम्बर 341/16 us 392/ 397/342/379 IPC 25 Arms Act थाना सदर , बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनांक 29-8-18 को कोर्ट से दस वर्ष की सजा हुई ) 
  5.  केस नम्बर 697/16 us 394/34 IPC , 25 Arms Act थाना सदर झज्झर 
  6.  केस नम्बर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली ( वांछित)
  7.  केस नम्बर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली 
  8.  केस नम्बर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC, थाना तिलामोड़ गाजियाबाद

नोएडा में बैंक कर्मचारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दूसरी घटना में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 21 फरवरी को इकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास बैंक कर्मचारी मंजीत मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मिश्रा के साले समेत दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि 15 लाख रुपये की सुपारी देकर यह हत्या कराई गई थी।

पुलिस के मुताबिक मिश्रा ने प्रेम विवाह किया था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में फरार आरोपी प्रिंस उर्फ ​​बंटी को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल, मेरठ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement