Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुंदरकी में हार के बाद लखनऊ जा रहे थे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया; अखिलेश यादव ने साधा निशाना

कुंदरकी में हार के बाद लखनऊ जा रहे थे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया; अखिलेश यादव ने साधा निशाना

यूपी उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता कुंदरकी से लखनऊ जा रहे थे। इस बीच सीतापुर में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि चेकिंग अभियान के दौरान जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 24, 2024 14:38 IST
पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।- India TV Hindi
Image Source : AKHILESH YADAV (X) पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच लखनऊ जा रहे 35 सपा समर्थकों को सीतापुर पुलिस ने संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। ये सभी चुनाव में धांधली और वोट डालने से रोकने का दर्द बताने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे। वहीं पुलिस ने पांच कारों में सवार इन सभी सपा समर्थकों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया रूटीन चेकिंग का मामला

पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पुलिस मीडिया सेल पर बयान जारी कर बताया है कि अपराधियों के रोकथाम के लिए प्रत्येक रात सघन अभियान चेकिंग चलाया जाता है। इसी कड़ी में देर रात बैरियर लगाकर करीब पांच गाड़ियों समेत 35 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। एसपी का कहना है कि व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के दस्तावेज और आरसी न दिखा पाने पर सभी को कोतवाली लाकर चालान सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं कार्यकर्ताओं के रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उप्र पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है। हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।'

अधिकारियों ने मिलने से रोका

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कई सपाई शहर कोतवाली पहुंचे। हालांकि उन्हें अधिकारियों ने पकड़े गए कार्यकर्ताओं से मिलने से रोक दिया। सूचना पर कोतवाली पहुंचे राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने पुलिस पर मुलाकात ना कराने के साथ ही उन्हें चाय पानी और नित्यकर्म पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया। (इनपुट- मोहित मिश्रा)

यह भी पढ़ें- 

झारखंड में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण; जानें हर डिटेल

'कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा', मायावती ने किया बड़ा ऐलान; बताई ये बड़ी वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement