Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपने में आईं देवी मां, यू-ट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र और मासूम की चढ़ा दी बलि

सपने में आईं देवी मां, यू-ट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र और मासूम की चढ़ा दी बलि

यूपी के देवरिया जिले में एक मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 02, 2024 16:56 IST, Updated : Dec 02, 2024 16:57 IST
पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा।
Image Source : INDIA TV पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा।

देवरिया: जिले में अंधविश्वास की वजह से एक मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मां की ममता ने दूसरे मां की कोख सूनी कर दी। हत्या की इस के बाद इलाके में हड़कंप मत गया। पूरा मामला कुछ दिन पहले देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के डेहरा डाबर का बताया जा रहा है कि। यहां हाल ही में एक बच्ची का शव बरामद हुआ था, जिसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास बताया जा रहा है। इतना ही नहीं हत्या की घटना को अंजाम देने वाली महिला मृतक मासूम की रिश्तेदार ही निकली।

27 नवंबर को हुई थी हत्या

दरअसल, देवरिया पुलिस ने आज जिस हत्याकांड का खुलासा किया है, ये घटना 27 नवम्बर की बताई जा रही है। भटनी में 27 नवंबर को एक मासूम बच्ची की हत्या की गई थी। बेरहमी से हत्या करने के बाद बच्ची को एक पेड़ के पास फेंक दिया गया था। इस हत्या की गुत्थी इंतनी पेंचीदा थी कि पुलिस को घटना का खुलासा करने में चार दिन लग गए। पुलिस जिस हत्यारे को घर से बाहर खोज रही थी, वह अपराधी मृतका की ही रिश्तेदार निकली। हालांकि जब पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ शुरू की तो हत्या का खुलासा हो सका।

यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र

बताया जा रहा है कि आरोपी अवधेश और उसकी पत्नी सविता अपने मामा के यहां शादी में गए थे, जहां उन्होंने घटना को अंजाम दिया। अवधेश की पत्नी सविता के सपने में देवी मां आई थी, जिससे उसे आभास हुआ कि अगर वह किसी कुंवारी बच्ची की बली देती है तो उसका जो विक्षिप्त बालक है, वह ठीक हो जाएगा। सपने में देवी मां को देखने के बाद सविता ने यूट्यूब से तंत्र-मंत्र सिखा और उसके बाद पूरी घटना को अंजाम दिया। उसने मासूम बच्ची की बलि चढ़ा दी और उसके बाद शव को फेंक दिया। (इनपुट- विनोद द्विवेदी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement