Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के फतेहपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- 'भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है'

यूपी के फतेहपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- 'भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है'

यूपी के फतेहपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। यहां उनकी रैली में समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा।

Edited By: Amar Deep
Published : May 17, 2024 12:49 IST, Updated : May 17, 2024 13:56 IST
फतेहपुर में पीएम मोदी की जनसभा।
Image Source : BJP4INDIA (X) फतेहपुर में पीएम मोदी की जनसभा।

फतेहपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज शुक्रवार को पीएम मोदी फतेहपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 'ये जनसैलाब बहुत कुछ बता रहा है। आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद कह रहा है 4 जून को किसकी फतह होने वाली है और कौन फेल होने वाले हैं। अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं, लेकिन जनता जनार्दन ने इन चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को सपा-कांग्रेस और उसके साथियों को चारों खाने चित्त कर दिया है।'

कांग्रेस ने मिशन 50 रखा

पीएम मोदी ने कहा कि 'भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है। उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है। हारी हुई बाजी को कौन खेले। मैं आपको भीतर की बात बताता हूं। मैंने कहा था ये शहजादे केरल में वायनाड से भागेंगे, भागे कि नहीं भागे। मैंने कहा था वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, खबर पक्की निकली कि नहीं। अब आगे इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। यानी कांग्रेस ने पिछले तीन-चार दिन से माथापच्ची की और आदेश दिया कि कुछ भी करो, आकाश-पाताल एक कर दो लेकिन कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं, इसके लिए अब वो हाथ-पैर मार रहे हैं। इसके लिए भानुमति के कुनबे में हवा भरने की कोशिश हो रही है। लेकिन जिस इंडी गठबंधन की गाड़ी का टायर पहले से पंचर हो कितना दिन आगे जाएगी। एक ना एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वो बैठ गया।'

सपा राज में था 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया'

सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही कि हार का ठिकरा किस पर फोड़ा जाए खटाखट खटाखट और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है खटाखट खटाखट। यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में लगी हुई है, लेकिन फिर भी हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी लान्च हो जाती है, क्योंकि कांग्रेस और सपा की कुंडली मिलती है। ये दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं, भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में है, वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, अपराधियों और माफियाओं के लिए कुछ भी कर सकते हैं और दोनों आतंकवादियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए जब ये सरकार में आते हैं तो आतंकवादियों को खुली छूट मिल जाती है। सपा का तो बच्चा बच्चा को पता है वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया। ये हर जिले को एक माफिया को ठेके पर दे देते हैं। आप सबने वो दिन देखे हैं, लेकिन जब से हमारे योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा की सरकार आई है, तबसे ये माफिया माफी  मांगते घूम रहे हैं, लेकिन सपा का माफिया मोह अभी खत्म नहीं हुआ है। इनके मुखिया माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते फिर रहे हैं। तुष्टिकरण के लिए ये लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं।'

शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देखते हैं

भगवा आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस कश्मीर में अलगाववादियों को खाद पानी देती थी और ये लोग आतंकवाद का आरोप भगवा पर लगाया। भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ा था। यूपी में सपा सरकार दंगाइयों की खातिर करती थी। सीएम से मिलने के लिए हेलिकॉप्टर से जाते थे। आज ये लोग समाज को बांटने के लिए फिर से जहर घोल रहे हैं। सपा-कांग्रेस को लगता है कि हमारा समाज तोड़कर अपना काम बना लेंगे। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देखते हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। ये लोग आपके एक भी वोट के हकदार हैं क्या। इनको एक भी वोट देना चाहिए क्या। इनकी जमानत जब्त होनी चाहिए कि नहीं।'

मुलायम सिंह के बेटे से थीं उम्मीदें

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था, लेकिन विकास में यूपी की गिनती पिछड़े प्रदेशों में होती थी। लेकिन आज यूपी में भाजपा सरकार ने विकास में टॉपर बना दिया है। यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्यों में, एयरपोर्ट वाले राज्यों में, मेट्रो वाले राज्यों में टॉप पर है। जब मैं 2014 में सरकार में आया था कि सपा के शहजादे को गरीब की थोड़ी समझ होगी। मुलायम सिंह के बेटे से इतनी उम्मीद तो करता था, लेकिन बहुत जल्द सपा के शहजादे से मेरी सारी उम्मीदें टूट गईं।'

सपा सरकार में नहीं दी गई गरीबों की लिस्ट

पीएम मोदी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यूपी से ही हमने गरीबों के लिए योजना शुरू कर थी, यहीं से गरीबों के लिए पक्के घर बनाने का काम शुरू हुआ। हमारी सरकार सपा के शहजादे से लिस्ट मांगती रही, लेकिन महलों में रहने वालों ने गरीबों की लिस्ट नहीं भेजी। दो साल में केंद्र सरकार ने अनेकों बार सपा सरकार को चिट्ठियां लिखीं, लेकिन टालते रहे। बहुत मिन्नतें करने पर सपा सरकार में कुछ घर बन पाए। मैं जानता था कि ऐसी गरीब विरोधी सरकार को यूपी के लोग उखाड़ कर फेंक देंगे और हुआ भी यही। 2017 के बाद से पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं। जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी गारंटी देता हूं हर गरीब को पक्का घर मिलेगा जरूर मिलेगा।'

फतेहपुर, बांदा और कौशांबी के लोग महसूस कर रहे विकास

पीएम मोदी ने वोट की अपील करते हुए कहा कि 'विकास कैसे होता है, ये फतेहपुर, बांदा और कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं। पहले इंफ्रास्टक्टर के मामले में इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था, लेकिन आज यहां लिंक रोड, ओवरब्रिज हर तरफ विकास हो रहा है। पहले पाइप से गैस गिनेचुने शहरों में पहुंचती थी, लेकिन अब वही सर्विस फतेहपुर में भी मिल रही है। हमारी सरकार ने एमएसएमई के लिए आसान सुविधाएं बनाई। कांग्रेस के 60 सालों में आपने कई इस विकास को देखा था क्या। यूपी के विकास के लिए, मोदी की हर गारंटी पूरी हो इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।'

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement