Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

भाजपा विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भाजपा विधायक के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 10, 2024 7:44 IST, Updated : Nov 10, 2024 7:44 IST
Pilibhit goons beat up the brother of BJP MLA and killed him two accused arrested
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां घुंघचाई थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की हत्या कर दी गई है। बता दें कि शनिवार की देर शाम दबंगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने फूलंचद के घर पर हमला कर पहले पथराव शुरू किया। इसके बाद बदमाश फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए। इस दौरान दबंगों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई संग मारपीट की। इस घटना में फूलचंद समेत 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

विधायक के भाई की पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। संवाददाताओं से बात करते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े के दौरान 70 साल के फूलचंद की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इस मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पूरनपुर) विशाल चौधरी ने मीडियाकर्मियों सो बात करते हुए बताया कि घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इस कारण गांव में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। 

पीलीभीत में शनिवार को भी हुई थी दर्दनाक घटना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ही शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां जहानाबाद क्षेत्र में स्कूल जा रही पांचवी कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि सुसवार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनकी भतीजी गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा गांव के रामअवतार की बेटी है। उसपर सुबह करीब 9 बजे जेएमबी कॉलेज के पास हमला किया गया। इस दौरान तीनों बदमाशों ने पहले तो लड़की को पकड़ा और रोका। इसके बाद बदमाशों ने वहां से भागने से पहले उसे जहरीला पदार्थ खाने को मजबूर किया। 

(इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement