Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: मृत गायों को ट्रैक्टर से घसीटा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया अपलोड, 2 के खिलाफ केस दर्ज

UP: मृत गायों को ट्रैक्टर से घसीटा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया अपलोड, 2 के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में काफी रोष है। हिंदू संगठन के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 15, 2024 8:23 IST, Updated : Dec 15, 2024 8:31 IST
मृत गायों को ट्रैक्टर से घसीटा
Image Source : FILE PHOTO मृत गायों को ट्रैक्टर से घसीटा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को देवीपुरा गांव में मृत गायों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया है। घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया।

दो के खिलाफ केस दर्ज

हिंदू महासभा के नेताओं की शिकायत पर देर शाम गांव के प्रधान के बेटे शेर सिंह समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। गजरौला थाने के एसओ जगदीप मलिक ने बताया कि दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि मवेशी मृत थे। उन्हें उस तरह से दफनाया नहीं गया, जिस तरह से उन्हें दफनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मवेशियों को ट्रैक्टर से घसीटने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठनों में काफी रोष

मृत गायों को ट्रैक्टर द्वारा घसीटे जाने पर हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों में काफी रोष है। हिंदू संगठन के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement