उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को देवीपुरा गांव में मृत गायों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया है। घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया।
दो के खिलाफ केस दर्ज
हिंदू महासभा के नेताओं की शिकायत पर देर शाम गांव के प्रधान के बेटे शेर सिंह समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। गजरौला थाने के एसओ जगदीप मलिक ने बताया कि दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि मवेशी मृत थे। उन्हें उस तरह से दफनाया नहीं गया, जिस तरह से उन्हें दफनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मवेशियों को ट्रैक्टर से घसीटने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठनों में काफी रोष
मृत गायों को ट्रैक्टर द्वारा घसीटे जाने पर हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों में काफी रोष है। हिंदू संगठन के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है।
भाषा के इनपुट के साथ