यूपी की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट पड़ चुके हैं और आज मतों की गणना की जा रही है। यूपी के उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी को 7 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी उठापटक की स्थिति बनी हुई है। इस सीट पर कभी सपा तो कभी भाजपा आगे चल रही है। फिलहाल इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है।
फूलपुर में क्या चल रहा है
अभी तक फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर 14 चरणों की मतगणना संपन्न हो चुकी है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को 36705, जबकि सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को 30080 वोट मिले हैं। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी अभी सपा प्रत्याशी से 6625 वोट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी फूलपुर उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी अपडेट देखी जा सकती है।
यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं आज सुबह 8 बजे से ही सभी 9 सीटों पर मतगणना जारी है।
यह भी पढ़ें-
UP by Poll: चुनाव के नतीजे तय करेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रीय कद, सबकी टिकीं निगाहें
Video: महाराष्ट्र और झारखंड में रुझानों के बीच भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी