Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ड्रग की लत छुड़ाने के लिए माता-पिता ने अमेरिका से भेजा इंडिया, अब घर में मिली लाश

ड्रग की लत छुड़ाने के लिए माता-पिता ने अमेरिका से भेजा इंडिया, अब घर में मिली लाश

पुलिस ने बताया कि दरवाजे की कुंडी से अंदर से बंद थी। पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो उन्होंने ध्रुव को मृत पाया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: May 02, 2023 21:32 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक की घर में लाश मिली है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया। यानी युवक की 2-3 दिन पहले ही मृत्यु हो गई थी, जिसकी लाश अब बरामद की गई है। मामला नोएडा के सेक्टर-25 जलवायु विहार का है। मृतक की पहचान ध्रुव बाली के रूप में हुई है। ध्रुव एयर टिकट बुकिंग कंपनी में गुरुग्राम में जॉब करता था। वो ड्रग्स लेने का आदि था। 

दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दो दिनों तक मकान से कोई बाहर नहीं आया। इसके बाद पड़ोसियों ने ध्रुव के मकान में जाकर चेक किया, तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने बताया कि दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो उन्होंने ध्रुव को मृत पाया। 

मृतक के पिता अमेरिका में जॉब करते हैं

उन्होंने बताया कि ध्रुव बाली की शादी नहीं हुई थी। मृतक के पिता अमेरिका में जॉब करते हैं। गत वर्ष अक्टूबर से मां ध्रुव पास रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही वो अपने मुंबई स्थित आवास पर गई थी। इसके बाद से ध्रुव घर पर अकेला था। इस बीच ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमेरिका में माता-पिता के साथ रहता था मृतक

पुलिस के मुताबिक, मृतक के माता-पिता ने पूछताछ में बताया कि करीब दस साल पहले ध्रुव अमेरिका में उनके साथ रहता था। वहीं पर उसको ड्रग्स की लत लग गई थी, जिसको छुड़वाने के लिए ही इसे इंडिया भेजा गया था, लेकिन यहां भी इसकी आदत नहीं छूट रही थी। मृतक के पास से ड्रग्स मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement