Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सौरभ के मर्डर वाले बेडरूम से India TV की Exclusive रिपोर्ट, क्या इशारा कर रहे हैं बिखरे कागजात, मिक्सर और मुस्कान का पर्स

सौरभ के मर्डर वाले बेडरूम से India TV की Exclusive रिपोर्ट, क्या इशारा कर रहे हैं बिखरे कागजात, मिक्सर और मुस्कान का पर्स

मेरठ में सौरभ की हत्या इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच इंडिया टीवी की टीम सौरभ के उस घर तक पहुंची, जहां उसकी हत्या की गई थी। इस दौरान कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Amar Deep Published : Mar 22, 2025 13:52 IST, Updated : Mar 22, 2025 14:17 IST
सौरभ के मर्डर वाले बेडरूम से India TV की Exclusive रिपोर्ट।
Image Source : INDIA TV सौरभ के मर्डर वाले बेडरूम से India TV की Exclusive रिपोर्ट।

मेरठ: सौरभ हत्याकांड में घर घंटे नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोंगटे खड़े करने वाले सच सामने आए। जिस बेदर्दी से मुस्कान ने सौरभ के दिल में चाकू उतारा, मर्डर के बाद जिस तरह से साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की डेड बॉडी टुकड़े किए, वो बेहद डरावाना है। सौरभ की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान हैं। जिस क्राइम स्पॉट पर सौरभ का मर्डर हुआ, वहां क्या-क्या मिला ये जानने के लिए इंडिया टीवी की टीम सौरभ के उस घर पर पहुंची, जहां उसकी हत्या की गई।

बिस्तर पर मिला मिक्सर

जिस बेडरूम में सौरभ की हत्या की गई, वहां पर एक मिक्सर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि डेड बॉडी को ड्रम में भरने से पहले मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शरीर की हड्डियों को इसी मिक्सर से क्रश करने की कोशिश की थी। मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की बॉडी के 15 से ज्यादा टुकड़े किए थे। इसके बाद उसे एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया और फिर उन्होंने ड्रम को सीमेंट डालकर बंद कर दिया था।

हत्या वाले कमरे तक पहुंची टीम 

साहिल और मुस्कान ने 3 और 4 मार्च की दरमियानी रात, जिस कमरे में सौरभ का कत्ल किया, उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। यहां कमरे में जहां बिस्तर पर मिक्सर मिला तो वहीं कुछ कागजात भी बिखरे पड़े मिले। इसके अलावा मुस्कान का पर्स भी सौरभ के बिस्तर पर देखने को मिला। फिलहाल सौरभ की हत्या के मामले की जांच की जा रही है। जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, मर्डर को लेकर दरिंदगी के नए नए सबूत मिल रहे हैं। फिलहाल सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या बॉडी को काटने के अलावा मिक्सी से क्रश किया गया?

बचने के लिए बनाई झूठी कहानी

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम हत्या के मोटिव के बारे में और पता कर रहे हैं। इस हत्या में तंत्र-मंत्र नहीं है, बल्कि सब प्री-प्लान था। मुस्कान ने साहिल को उकसाया, फर्जी स्नैपचैट बनाई। मुस्कान ने साहिल को कहा था कि तेरी मरी हुई मां अवतरित होकर मुझसे बात करती है, सौरभ का वध कर दो। ये सब कोर्ट में बचने के लिए इस तरह की कहानी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

मेरठ मर्डर केसः सौरभ को मारकर साहिल के साथ डिस्को में गई थी मुस्कान, डांस का वीडियो वायरल

मेरठ मर्डर केसः जिस कैब से मुस्कान-साहिल हिमाचल गए थे उसके ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement