Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ हत्याकांड: 'पापा ड्रम में हैं', मृतक सौरभ की मां का दावा- 6 साल की बेटी ने खोली हत्यारी मां की पोल

मेरठ हत्याकांड: 'पापा ड्रम में हैं', मृतक सौरभ की मां का दावा- 6 साल की बेटी ने खोली हत्यारी मां की पोल

मृतक की मां ने बताया है कि पोती ने कहा था कि पापा ड्रम में हैं। इसके बाद पुलिस ने सौरभ की लाश बरामद की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा होने के बाद बेटी को इसकी जानकारी लगी होगी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 20, 2025 22:13 IST, Updated : Mar 20, 2025 22:13 IST
Saurabh and muskan
मृतक सौरभ (बाएं), आरोपी मुस्कान (दाएं)

मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर मृतक की मां ने चौकाने वाला दावा किया है। सौरभ की मां का कहना है कि उनकी 6 साल की पोती ने कहा था कि पापा ड्रम में हैं। इसके बाद ड्रम से सौरभ की लाश बरामद की गई। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि पूरे मामले का खुलासा होने के बाद बच्ची को इसकी जानकारी हुई होगी।

पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभी की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद सौरभ की मां ने चौंकाने वाला दावा किया है कि सौरभ की छह वर्षीय बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था और उसने कहा था कि 'पापा ड्रम में हैं'। 

सीमेंट से भरे ड्रम में था सौरभ का शव

सौरभ राजपूत का शव टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में रखा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव इंदिरा नगर इलाके में उसके घर लाया गया। बुधवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता को सौरभ की हत्या के बारे में 18 मार्च से पहले ही पता था, जब पुलिस को अपराध के बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय बेटी को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था। 

सौरभ के परिवार के आरोप

रेणु देवी ने कहा, "इसलिए, जैसा कि हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, 'पापा ड्रम में हैं'।" हालांकि, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा, "जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी, तो लड़की वहां मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।" रेणु देवी ने मुस्कान के माता-पिता के हत्या के बारे में अनभिज्ञता के दावों को भी खारिज कर दिया और उन पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया। रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया, "सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही पुलिस स्टेशन गए थे।" 

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की। ​​इसके बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, "मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया।" 

रात भर रोती रही मुस्कान

पुलिस ने बताया, "मुस्कान चुप रही और किसी से बातचीत नहीं की। उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया।" जेल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान पूरी रात रोती रही, लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने आगे दावा किया कि मुस्कान और साहिल ने बगल की बैरक में रखे जाने की मांग की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया, शव बरामद किया गया और मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

2023 से हत्या का प्लान बना रही थी मुस्कान

एसपी सिटी सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का रूप धारण करके एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई। एसपी सिटी सिंह ने कहा, "मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां प्रकट हुई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां सौरभ को मारना चाहती है," उन्होंने कहा कि इस पहलू पर आगे भी गौर किया जा रहा है।

सौरभ के आने से पहले खरीदे चाकू

एसपी ने कहा कि मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए इस चाल का इस्तेमाल किया कि उसकी मां उससे बात कर रही है। हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत स्थान खोजने का भी प्रयास किया। फरवरी में लंदन से सौरभ के लौटने से पहले, उसने चिकन काटने के बहाने चाकू भी खरीदे और बेहोश करने वाली दवाएं भी खरीदीं। एसपी ने कहा, "मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे खोजने की कोशिश नहीं करेगा। क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में नहीं था।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुस्कान से शादी के बाद सौरभ के परिवार के सदस्य नाराज थे और पिछले दो सालों में जब वह विदेश में था, तब उन्होंने उससे बात नहीं की थी।" मुस्कान को लगता था कि उसके पति की अनुपस्थिति किसी को पता नहीं चलेगी। (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement