Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- 'वह 2019 से चुनाव जीत रहे, उनकी बात की वैल्यू नहीं'

ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- 'वह 2019 से चुनाव जीत रहे, उनकी बात की वैल्यू नहीं'

ओपी यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा में भी अखिलेश सरकार बना रहे थे। अखिलेश की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने ओबीसी की सभी जातियों को धोखा दिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 04, 2024 22:06 IST, Updated : Nov 04, 2024 23:52 IST
Akhilesh Yadav OP Rajbhar
Image Source : PTI अखिलेश यादव और ओपी राजभर

सुभाषपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अम्बेडकरनगर में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश 2019 से चुनाव जीत रहे हैं। 2019 में अखिलेश दिल्ली में सरकार बना रहे थे। उन्होंने कहा "2022 में मैं उनके साथ था तो कुछ सीट जीत गए। हम उनके साथ थे तो 125 सीट तक पहुंच भी गए थे, लेकिन 2017 में अखिलेश यादव सिर्फ 47 सीट ही जीते थे। 

ओपी यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा में भी अखिलेश सरकार बना रहे थे। अखिलेश की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने ओबीसी की सभी जातियों को धोखा दिया है। वह अब परेशान हैं और छटपटा रहे हैं। ओपी यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रिजल्ट आएगा तो बीजेपी 20 हजार से ज्यादा वोट से कटेहरी का चुनाव जीतेगी।

अखिलेश ने चुनाव टलने पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।’ निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख त्योहारों के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गयी है। अखिलेश ने उपचुनाव की तारीख बढ़ाये जाने को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बीजेपी चुनाव टालेगी और भी बुरी तरह से हारेगी।

अखिलेश ने लिखा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीट के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि सूबे में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वे दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया ताकि लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वे बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है, हारेंगे तो टालेंगे।” 

(अंबेडकर नगर से अनूप सिंह की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement