Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिवाली के मौके पर घर में पसरा मातम, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, पत्नी गंभीर घायल

दिवाली के मौके पर घर में पसरा मातम, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, पत्नी गंभीर घायल

कानपुर के सीसामऊ में एक घर के बाहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 31, 2024 20:03 IST
सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत - India TV Hindi
Image Source : ANI सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ में दिवाली के मौके पर एक घर में मातम छा गया। घर के बाहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शख्स गैस सिलेंडर को लेने एजेंसी गया था। सिलेंडर लेकर घर के बाहर पहुंचने पर अचानक ब्लास्ट हो गया।

एडीसीपी कानपुर मुकेश कुमार ने बताया कि सुरेंद्र नाम का शख्स सिलेंडर ला रहा था। सिलेंडर उतारते समय विस्फोट हो गया। सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं। जांच चल रही है।

दंपति के घर के बाहर हुआ विस्फोट

पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह के वक्त सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट दंपति के घर के बाहर हुआ। त्रिपाठी ने बताया, "सुरेंद्र अपने दोपहिया वाहन से सिलेंडर लेकर घर पहुंचा था और जब वह अपने घर के बाहर गाड़ी पर से सिलेंडर उतारने की कोशिश कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी नविता उसकी मदद करने के लिए नीचे आई थी, वह भी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए और विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना में कोई अन्य शख्स हताहत नहीं हुआ है। डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

समाज को बांटने वालों पर CM योगी का प्रहार, कहा- उनमें रावण-दुर्योधन का DNA

देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- राहुल की 'गारंटी' विफल हुई, महाराष्ट्र में भी नहीं चलेगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement