बिजनौर: यूपी पुलिस के डर के चलते एक बदमाश ने आज थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के दौरान आरोपी गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता हुआ नजर आया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। ये बदमाश कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर मुश्ताक खान के अपरहण मामले में शामिल है। बदमाश अंकित पहाड़ी कई दिनों से फरार चल रहा था, जबकि उसने आज सरेंडर किया है। वीडियो में बदमाश अंकित पहाड़ी सीएम योगी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता दिख रहा है। बता दें कि एक्टर मुश्ताक खान के अपरहण मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।
पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश
बता दें कि इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपरहण करने वाले गैंग का पुलिस ने कुछ दिन पहले ही पर्दाफाश किया था। पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस गैंग के मुख्य आरोपी लवी पाल जो 25 हजार का इनामी बदमाश है, इसे भी बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वहीं आज बिजनौर थाना कोतवाली शहर पहुंचकर 8वें आरोपी अंकित पहाड़ी ने भी सरेंडर कर दिया है। बदमाश ने थाने पहुंचने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह यूपी के सीएम से अपनी जान की गुहार लगा रहा है।
नवंबर में हुई थी किडनैपिंग
दरअसल, एक्टर मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाइवे से अपरहण हुआ था। मुश्ताक खान 20 नवंबर को मेरठ एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी उनका कैब से अपहरण कर लिया गया था। अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपए भी निकाले गए थे। कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम् यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में पहुंचकर 9 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अपरहण कर बंधक व फिरौती सहित जान से मारने में मुकदमा दर्ज हुआ था। बरहाल 21 नवंबर को फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपरहण कर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए थे।
ये आरोपी अब तक हुए गिरफ्तार
अब तक गिरफ्तार हुए अपराधियों में सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा, आकाश और मुख्य आरोपी लवी पाल को गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं अंकित पहाड़ी ने आज थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एक अन्य अपरहणकर्ता अर्जुन ने मेरठ में सरेंडर कर दिया था, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। (इनपुट- रोहित त्रिपाठी)
यह भी पढ़ें-
कोर्ट से लगातार मिल रही थी तारीख पर तारीख, गुस्साए आरोपी ने जज पर चप्पल से किया हमला
5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; डर के मारे 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव