Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर चोरी, बेटे के ड्राइवर के यहां पॉलीथिन भरकर रुपये मिले

मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर चोरी, बेटे के ड्राइवर के यहां पॉलीथिन भरकर रुपये मिले

ओम प्रकाश राजभर के आवास से चोरी के मामले में हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजभर परिवार के ड्राइवर रह चुके एक व्‍यक्ति को अंबेडकरनगर जिले की टांडा पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 05, 2024 23:02 IST, Updated : Nov 05, 2024 23:02 IST
om prakash rajbhar
Image Source : FILE PHOTO ओम प्रकाश राजभर

यूपी की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास में चोरी हुई है। चोरी करने वाला राजभर के बेटे डॉ. अरविंद का ड्राइवर है। राजभर के आवास से पौने 3 लाख रुपये की चोरी के मामले में हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजभर परिवार के ड्राइवर रह चुके एक व्‍यक्ति को अंबेडकरनगर जिले की टांडा पुलिस ने हिरासत में लिया है। हुसैनगंज कोतवाली के SHO राम कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में स्थित डायमंड अपार्टमेंट के फ्लैट से चोरी के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 (आवासीय गृह में चोरी) समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानें पूरा मामला

गुप्ता के अनुसार, यह एफआईआर ओमप्रकाश राजभर के ड्राइवर संजय राजभर की तहरीर के आधार पर एक अन्‍य ड्राइवर रामजीत राजभर (अंबेडकरनगर निवासी) और रसोइया गोरख साहनी (महराजगंज निवासी) के खिलाफ दर्ज की गई है। गुप्ता ने वादी की शिकायत के हवाले से बताया कि संजय राजभर मुंह के कैंसर से पीड़ित है और वह डायमंड अपार्टमेंट में रहकर मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहा है। शिकायत के मुताबिक, बीते दिनों रामजीत राजभर संजय से मिलने पहुंचा और जब उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल जा रहा है, तो रामजीत ने घर की चाबी के बारे में पूछा।

शिकायत के अनुसार, संजय ने बताया कि चाबी गार्ड के पास है। उसने आरोप लगाया कि उसके पास तीन लाख रुपये थे, जिसमें से 25 हजार रुपये लेकर वह अस्पताल चला गया और बाकी बैग में फ्लैट पर ही छोड़ गया, लेकिन जब लौटा, तो बैग से दो लाख 75 हजार रुपये नकदी और पत्नी के जेवर गायब थे। संजय का आरोप है कि रामजीत ने गोरख साहनी के साथ मिलकर पौने तीन लाख रुपये नकदी और उसकी पत्नी के जेवर चोरी कर लिए।

बड़ी पॉलीथिन में पैसा भर कर ले गई पुलिस

रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओम प्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते थे। पुलिस पकड़ के ले गई है, कुछ पैसे का मामला है। पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी आई थी। गीता ने बताया कि एक बड़ी पॉलीथिन में पैसा भर कर पुलिस ले गई है।

अंबेडकरनगर से मिली खबर के अनुसार, टांडा पुलिस ने कथित चोरी के आरोप में रामजीत को हिरासत में ले लिया है। टांडा कोतवाली थाने के एसएचओ दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत को पूछताछ के लिए लाया गया है और मामले की जांच जारी है। वहीं, अरविंद राजभर ने एक वीडियो बयान में कहा, “हम लोग डायमंड अपार्टमेंट में रहते हैं और संजय राजभर मेरा बहुत पुराना ड्राइवर है, जिसके कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए चंदा करके तीन लाख रुपये इकट्ठे किए गए थे।” अरविंद राजभर ने कहा, “मेरे संज्ञान में आया है कि रसोइये गोरख साहनी की मदद से रामजीत राजभर, जिसे हटा दिया गया था, ने अपार्टमेंट की चाबी हासिल कर बैग से पौने तीन लाख रुपये चुरा लिए। मामले में हुसैनगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।”

यह भी पढ़ें-

भीड़ में मौजूद एक ही शख्स की शर्ट पर भिनभिना रही थीं मक्खियां, फिर पुलिस ने यूं सुलझाया मर्डर केस

Zomato से मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्‌डी, फूड डिपार्टमेंट ने जांच की तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail