Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेत की रखवाली करने गया बुजुर्ग, अगले दिन क्षत-विक्षत अवस्था में मिली लाश

खेत की रखवाली करने गया बुजुर्ग, अगले दिन क्षत-विक्षत अवस्था में मिली लाश

खेत में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ के हमले से ही बुजुर्ग की मौत हुई होगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 19, 2025 14:59 IST, Updated : Jan 19, 2025 14:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के अंतर्गत सुजौली वन रेंज में बाघ के संभावित हमले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी ने रविवार इसकी जानकारी दी। सुजौली वन रेंज अंतर्गत रमपुरवा बनकटी गांव के निवासी राजपाल चौहान ने कहा कि उनके पिता शिवदत्त चौहान (65) शनिवार शाम करीब पांच बजे खेत की रखवाली के लिए गए थे, वहां बाघ ने हमला कर उन्हें मार दिया। मृतक के बेटे ने आगे बताया कि शाम से रात तक तलाश की गई, लेकिन जब वह नहीं मिले तो सुबह फिर तलाश की गई तो उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ और वे शव को घर ले आए हैं।

बाघ के हमले से हुई मौत?

वहीं कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिवशंकर ने रविवार को बताया कि रमपुरवा जंगल में 12 नंबर पुल के पास मृतक की साइकिल मिली है, यहां बाघों की अच्छी खासी संख्या है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ के हमले से ही मौत हुई होगी। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सही जानकारी मिल सकेगी।

"कदमों के निशान स्पष्ट नहीं" 

डीएफओ ने कहा, "ग्रामीणों व वन विभाग की टीम द्वारा शनिवार शाम से रात तक की गई खोजबीन का परिणाम नहीं निकला तो सुबह खोज की जानी थी, इससे पहले ही परिजन व ग्रामीण रविवार तड़के खुद शव को जंगल से उठा लाए। परिजन जहां से लाश मिलने की बात बता रहे हैं, वहां कदमों के निशान स्पष्ट नहीं हैं। ऐसा लगता है कि निशान लोगों के आवागमन कारण मिट गए।”

मौत कैसे हुई? जांच जारी

उन्होंने कहा, “मौत कहां हुई है, इस बात की पड़ताल की जा रही है।” अधिकारी ने कहा, “जंगल में हमले से मौत पर मुआवजे का प्रावधान अधिनियम में नहीं है। फिलहाल जांच पूरी होने तक मृतक परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।" (भाषा इनपुट के साथ) 

ये भी पढ़ें-

सैफ अली खान पर हमला: आरोपी के बांग्लादेशी कनेक्शन पर कैलाश विजयवर्गीय का आया बयान, कह दी ये बात

हाथ-पैर बांधकर महिला से दुष्कर्म, आधी रात को घर में घुसकर आरोपी ने की हैवानियत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement