Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में NSG कमांडो और यूपी पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

लखनऊ में NSG कमांडो और यूपी पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

लखनऊ में एनएसजी कमांडो और यूपी पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों पर एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उतारा गया ताकि विपरीत परिस्थितियों में आतंकी गतिविधियों से निपटा जा सके।

Written By: Avinash Rai
Published : Sep 14, 2023 11:05 IST, Updated : Sep 14, 2023 11:05 IST
NSG commandos and UP Police conducted mock drill in Lucknow CM Yogi Adityanath was present
Image Source : PTI एनएसजी मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)द्वारा आतंकी गतिविधियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिहाज से मॉक ड्रिल किया जा रहा है। एनएसजी कमांडो और यूपी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन 'गांडीव-वी' जारी है। इस मॉकड्रिल के तहत लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद सर्च ऑपरेशन, आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। संयुक्त मॉकड्रिल सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच की जा रही ह। इस मॉक ड्रिल के तहत अन्य कई स्थानों पर भी एनएसडी कमांडो के हेलीकॉप्टरों को उतारा गया। इस दौरान पुलिस हेडक्वार्टर पर भी एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उतारा गया। 

लखनऊ में मॉक ड्रिल का आयोजन

आज जब पुलिस हेडक्वार्टर पर एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उथारा गया और मॉक ड्रिल की जा रही थी, इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने इस मॉकड्रिल में शामिल हुए लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने और अपनी तैयारियों की जांच के लिहाज से समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। बुधवार को भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस दौरान यह मॉक ड्रिल लखनऊ के सार्वजनिक स्थानों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आयोजित की गई। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

विशेष महानिदेश (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल के मद्देनजर आफ जनता के लिए सलाह जारी की। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की भी सलाह दी। प्रशांत कुमार ने आग्रह किया कि मॉक ड्रिल के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इससे पहले भी कई बार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर एनएसजी के उतरने व अन्य चीजों का ध्यान रखा जाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement