Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब उत्तर प्रदेश में सस्ती होगी शराब, राजस्व बढ़ाएगी योगी सरकार, एक्वा मेट्रो लाइन समेत 23 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

अब उत्तर प्रदेश में सस्ती होगी शराब, राजस्व बढ़ाएगी योगी सरकार, एक्वा मेट्रो लाइन समेत 23 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में योगी सरकार ने कई अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाई। चित्रकूट में निर्माणाधीन 800 मेगावॉट सौर ऊर्जा प्लांट के सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के लिए धनराशि की मंजूर दी गई है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 22, 2024 20:51 IST, Updated : Nov 22, 2024 21:08 IST
उत्तर प्रदेश में सस्ती हो सकती है शराब
Image Source : FILE PHOTO उत्तर प्रदेश में सस्ती हो सकती है शराब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्री परिषद (कैबिनेट) की बैठक हुई। इस बैठक में कई निर्णय लिए गए। उत्तर प्रदेश के लोगों को अब सस्ती शराब मिल सकती है। सरकार ने एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसे जीएसटी से निकाल कर वैट के दायरे में लाया गया है। इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा। शराब बनाने की लागत भी कम होगी। इस तरह ग्राहकों को सस्ती शराब भी मिल सकेगी।

एक्वा मेट्रो रेल लाइन का होगा विस्तार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के 9 शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए सीड कैपिटल मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। 

कानपुर के 80 गांवों के लिए सरकार का बड़ा फैसला

साथ ही साथ चित्रकूट में 800 मेगावॉट की सौर परियोजना में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के लिए धन आंवटन को भी मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है। यह फैसला कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

यूपी में बनेगा गारंटी रिडम्प्शन फंड

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार द्वारा अवस्थापना, सहकारिता और ग्राम विकास जैसे विभागों को विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से कर्ज उपलब्ध कराया जाता है। केंद्रीय वित्त आयोग, सीएजी और कैग की गाइडलाइन्स के अनुसार यूपी में गारंटी रिडम्पशन फंड बनाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि कोई भी विभाग अगर डिफाल्ट होता है तो फंड से भुगतान किया जा सके।

यूपी का कोई भी विभाग डिफाल्ट नहीं

वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 19 राज्यों में इस फंड का प्रावधान है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फंड के लिए 1,63,399.82 करोड़ रुपए की गारंटी ली है। इस फंड में 8,170 करोड़ रुपए रखने फैसला लिया जाएगा। साथ ही हर साल बजट में 1,634 करोड़ रुपए का प्राविधान इस फंड के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का कोई भी विभाग डिफाल्ट नहीं है।

शराब को सस्ता कर राजस्व बढ़ाएगी सरकार

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सेंट्रल एक्ट में संशोधन के बाद उत्तर प्रदेश में भी जीएसटी में संशोधन का फैसला मंत्री परिषद द्वारा किया गया है। इसके तहत एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से निकालकर वैट में डाला गया है। इससे यूपी का राजस्व बढ़ेगा। अबतक एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से 50 परसेंट राजस्व यूपी को मिलता था, जबकि इस फैसले के बाद 100 प्रतिशत राजस्व लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश में शराब के दामों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। 

620 करोड़ रुपए से सौर ऊर्जा को मिलेगी और ताकत 

नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड सौर ऊर्जा के बहुत बड़े पोटेंशियल के रूप में उभर कर सामने आया है। वर्तमान में 4 हजार मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं क्रियान्वयन के अलग-अलग स्तर पर हैं। फिलहाल चित्रकूट में 800 मेगावॉट की परियोजना निर्माणाधीन है। इससे निकलने वाली ऊर्जा की निकासी भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के जरिए की जाएगी। इसके लिए 400/220 केवी और 500 एमवीए की दो लाइनें बनाई जाएंगी। इनके लिए मंत्रीपरिषद् से मंजूरी मिल गई है। इसकी लागत 619.90 करोड़ रुपए होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement