Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida: सब्जी विक्रेता को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया, पिटाई का VIDEO वायरल; 3 हजार का उधार ना चुका पाने की सजा

Noida: सब्जी विक्रेता को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया, पिटाई का VIDEO वायरल; 3 हजार का उधार ना चुका पाने की सजा

मैनपुरी का रहने वाला युवक लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है। सोमवार को वह आढ़ती सुंदर सिंह को 5,600 रुपये की उधारी में से 2,500 रुपये चुकाने गया था इसी दौरान यह घटना हुई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 20, 2023 8:00 IST, Updated : Sep 20, 2023 9:17 IST
सब्जी मंडी में सब्जी...
Image Source : FILE PHOTO सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता से मारपीट (प्रतिकात्मक तस्वीर)

यूपी के नोएडा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 5,600 रुपये के कुल ऋण में से 3100 रुपये का भुगतान नहीं कर पाने पर आढ़ती और उसके साथियों ने 35 वर्षीय लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की। मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र की सब्जी मंडी का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पूरा निर्वस्त्र करके बाजार में घुमाया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग इस शर्मसार घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाते हुए दिखाई दिए।

जानिए क्या है पूरा मामला

मैनपुरी का रहने वाला युवक मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। करीब एक महीने पहले ऋण लेने वाले लहसुन विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है। विक्रेता के अनुसार, सोमवार को वह आढ़ती सुंदर सिंह को 5,600 रुपये की उधारी में से 2,500 रुपये चुकाने गया और अनुरोध किया कि वह बाकी का कर्ज भी चुका देगा। लेकिन आढ़ती ने अपने अकाउंटेंट और दो मजदूरों को दुकान पर बुलाया। उन्होंने मुझे दुकान के अंदर पकड़ लिया, मुझे निर्वस्त्र किया और मुझे लाठी-डंडों से पीटा और गालियां दीं।’’

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें विक्रेता को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने और उसे गालियां देते हुए दिखाया गया है। बाद में उस निर्वस्त्र व्यक्ति को बिना कपड़े के दुकान से बाहर खुले में भेज दिया जाता है।

दो आढ़ती गिरफ्तार, दो की तलाश
अतिरिक्त डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि ‘आढ़ती’ सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में सोमवार को ही कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक FIR दर्ज की गई थी। दीक्षित ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो लोग फरार हैं उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

(इनपुट- राहुल ठाकुर)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement