Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्कूल में टीचर ने 12 छात्रों के काटे बाल, सामने आई ये वजह; परिजनों ने किया हंगामा

स्कूल में टीचर ने 12 छात्रों के काटे बाल, सामने आई ये वजह; परिजनों ने किया हंगामा

बच्चों के विरोध करने के बावजूद भी टीचर नहीं मानी और अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर बच्चों के साथ ऐसी हरकत की। बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 06, 2023 21:17 IST, Updated : Jul 06, 2023 21:17 IST
shanti international school
Image Source : IANS शांति इंटरनेशनल स्कूल

नोएडा के एक स्कूल में एक टीचर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर 10 से 12 बच्चों के बाल काट दिए। इसको लेकर बच्चों के परिजनों ने गुरुवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर और परिजनों को लेकर थाने आ गई। टीचर ने बच्चों के परिजनों से माफी मांगी। उसके बाद स्कूल से टीचर को निकाल दिया गया।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-168 के शांति इंटरनेशनल स्कूल की टीचर सुषमा ने कई बच्चों के बाल कैंची से काट दिए। जिसका विरोध बच्चों ने किया फिर भी टीचर नहीं मानी और अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर बच्चों के साथ ऐसी हरकत की। उन्होंने बताया कि बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध किया।

यह भी पढ़ें-

मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर को बाहर निकाल दिया। टीचर ने बच्चों के परिजनों से माफी भी मांगी। बाद में स्कूल प्रबंधन और परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया। (इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement