नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में बधुवार को एक सोसाइटी की इमारत की 22वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर कक्षा सातवीं के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है संभवत: छात्र ने आत्महत्या की होगी। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 13 मार्च की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि इको विलेज-तीन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला कक्षा सातवीं का छात्र अंश (14) 22वीं मंजिल पर बने अपने फ्लैट से गिर गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आत्महत्या तथा हादसा दोनों पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
नोएडा में 22वीं मंजिल से गिरने के कारण छात्र की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र ने हाल ही में कक्षा सातवीं की अपनी वार्षिक परीक्षा दी थी और इसका परिणाम बृहस्पतिवार को आ सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र के माता-पिता संगीत के शिक्षक हैं। बता दें कि इससे पूर्व फरवरी में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। यहां नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में एक व्यक्ति ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था और उसका इलाज जारी था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में नोएडा के सेक्टर 75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने 12वीं मंजिर से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सुबह के वक्त देखने को मिली। बताया गया कि व्यक्ति ने अपने घर की बालकनी से छलांग लगा दी। मृतक का नाम गौतम भट्टाचार्य था, जिसकी आयु 58 वर्ष थी। वह सरकारी विभाग में काम करता था जो नोएडा में अपनी पत्नी के साथ रहता था। ऐसा बताया गया कि पिछले काफी समय से वह डिप्रेशन में चल रहा था, इस कारण उसका इलाज भी जारी था।
(इनपुट-भाषा)