नोएडा: यूपी के नोएडा में नैनीताल बैंक की एक शाखा से बड़ा साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। यहां से साइबर ठगों ने 16.50 करोड़ रुपए की लूट की है। अधिकारियों ने बताया कि साइबर लूट के जरिए अज्ञात ठगों के विभिन्न खातों में 16.50 करोड़ रुपये कथित रूप से ट्रांसफर कर लिए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस ने जून में पांच दिनों के दौरान हुए इस अपराध की जांच शुरू कर दी है। राय ने कहा, 'सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक की शाखा के आईटी प्रबंधक ने यहां साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 16 और 20 जून के बीच किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने बैंक के सर्वर हैक कर लिए।'
हैक किये गये सर्वर का इस्तेमाल किया गया
अधिकारी ने कहा, 'इस अपराध को अंजाम देने वालों ने बैंक प्रबंधक के लॉग इन आईडी और पासवर्ड पर नियंत्रण पाने के लिए हैक किये गये सर्वर का इस्तेमाल किया। ऐसा कर बैंक से 16.50 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में अंतरित कर लिये गये।'
उन्होंने कहा कि इस मामले की अब तक की गई जांच से पता चला है कि यह धनराशि विभिन्न 89 खातों में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। (इनपुट: भाषा)