Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुत्ते के हत्यारे की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार, हत्या कर 15वीं मंजिल से नीचे फेंका

कुत्ते के हत्यारे की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार, हत्या कर 15वीं मंजिल से नीचे फेंका

नोएडा में बीते दिनों कुत्ते की हत्या कर 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब आरोपी की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 14, 2024 10:24 IST, Updated : May 14, 2024 10:28 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : IREPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा में कुत्तों के साथ बर्बरता की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स सोसायटी में 9 मई को कुत्ते की हत्या कर उसके शव को 15वीं मंजिर से नीचे फेंक दिया गया था। इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। पशु अधिकार संगठन (पेटा) इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की। 

कुत्ते के क्षत-विक्षत शरीर 

इस भयावह घटना ने स्थानीय लोगों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के एक वर्ग को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि कुत्ते के क्षत-विक्षत शरीर की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। 'पेटा इंडिया' ने एक बयान में कहा, "यह भयावह फुटेज स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कुत्ते ने अपनी दुखद मौत से पहले कितनी पीड़ा झेली। पेटा इंडिया कुत्ते को प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उनके बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम दे रहा है। आरोपियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है। अनुरोध करने पर सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।" 

अज्ञात के खिलाफ FIR

थाना बिसरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मादा कुत्ते का क्षत-विक्षत शव कोंडोमिनियम की जमीन पर पाया गया था और शिकायतकर्ता को संदेह है कि कुछ सोसायटी निवास जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के खिलाफ हैं, इस कृत्य के पीछे हो सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 429 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है।

जानवरों के साथ क्रूरता  

पेटा इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनयना बसु ने कहा, "जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं। सभी की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि आम लोग जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता के मामलों की रिपोर्ट करें।" बसु ने कहा, "हम बिसरख पुलिस स्टेशन की तुरंत एफआईआर दर्ज करने और यह संदेश देने के लिए सराहना करते हैं कि जानवरों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement