नोएडा: 8 फरवरी को नोएडा में घर से निकलने से पहले पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दी गई ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल 8 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच करेंगे। ऐसे में गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूरी तरह के प्रतिबंधित किया गया है।
धरना प्रदर्शन को देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से जरूरत के हिसाब से यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। वाहन मालिक इन रास्तों से होकर जा सकते हैं।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात, डीएनडी पर यातायात में दिक्कत होने पर चिल्ला रेड लाईट से जा सकेगा।
- संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात, रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होकर जा सकेगा।
- हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात, हरौला चौक से सैक्टर-16 मार्किट कट होकर जा सकेगा।
- झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 की ओर जाने वाला यातायात, झुण्डपुरा चौक से सैक्टर-8/10/11/12 चौक होकर जा सकेगा।
- गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात, पहले की तरह जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात, चिल्ला रेड लाईट पर यातायात में रुकावट होने की स्थिति में डीएनडी को जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी,चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला,डीएनडी पर यातायात में रुकावट होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिन्दी कुंज होकर जा सकेगा।
- गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात, गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात में रुकावट होने पर चरखा गोलचक्कर से सैक्टर-94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 सैक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 चढने वाले लूप से सैक्टर-18, 16, 15 से अशोक नगर या एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर-60, 62, एनएच-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
- यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। ये जानकारी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने दी है।
ये भी पढ़ें:
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने NABARD के कार्यक्रम में लिया हिस्सा, जानें क्या कहा
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली चंदना का शव बरामद