Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 19वीं मंजिल से फेंकी शराब की बोतल तो लोगों ने बुला ली पुलिस, फ्लैट दरवाजा खोला तो हुआ चौंकानेवाला खुलासा

19वीं मंजिल से फेंकी शराब की बोतल तो लोगों ने बुला ली पुलिस, फ्लैट दरवाजा खोला तो हुआ चौंकानेवाला खुलासा

नोएडा के सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में शुक्रवार देर रात पुलिस ने रेड की। पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां दो दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 10, 2024 13:51 IST, Updated : Aug 10, 2024 13:51 IST
Nodia Party
Image Source : INDIA TV नोएडा में रेव पार्टी

नोएडा: यूपी के नोएडा की हाईराइज सोसायटी के एक फ्लैट में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत दर्जनों छात्रों ने हंगामा किया, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिि जब सोसाइटी में पहुंची और फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो वहां के माहौल को देखकर चौंक गई।

सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में पुलिस ने मारा छापा

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में शुक्रवार देर रात पुलिस ने रेड की। पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां दो दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे। पुलिस को कार्रवाई के दौरान पता चला कि फ्लैट में हाईप्रोफाइल पार्टी चल रही थी। पार्टी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पूछने पर एक छात्र नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी और दूसरा मणिपुर कॉलेज जयपुर का बता रहा है। छात्र अपनी उम्र 19-21 के बीच बता रहे हैं।

19वीं मंजिल से नीचे फेंकी शराब की बोतल 

दरअसल, हाई प्रोफाइल पार्टी का मामला तब खुला, जब नशे में धुत किसी शख्स ने 19वीं मंजिल से नीचे शराब की बोतल फेंक दी। गनीमत थी वह बोतल किसी को लगी नहीं, लेकिन उसके बाद सोसाइटी के निवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि फ्लैट के अंदर लड़के-लड़कियां ड्रग्स और शराब की पार्टी कर रहे थे।

व्हाट्स ऐप पर सुर्केलेट किया मैसेज 

इसी पार्टी में करवाई के दौरान एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्हाट्सएप मैसेज दिखाया गया है, जिसमें कहा गया कि हाउस पार्टी पूरी तरह से धमाकेदार होने वाली है। 9 अगस्त को शाम 6 बजे हमारे प्लान में शामिल हों और आइए कुछ यादें बनाएं जो हमेशा याद रहेंगी। रात 8 बजे के बाद किसी की एंट्री नहीं होगी। इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप समय पर पहुंचे। इस पार्टी में शामिल होने के लिए लड़कियों की एंट्री फीस 500 रुपये रखी गई थी, जबकि कपल के लिए 800 और लड़कों के लिए 1000 रुपये एंट्री फीस तय की गई थी।

5 आरोपियों सहित 35 के खिलाफ केस

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फ्लैट में नियमों के खिलाफ जाकर पार्टी का आयोजन करने वाले कुल 5 आरोपियों सहित 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा चार मुख्य आरोपियों के साथ साथ 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। (इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement